Punjab News: युवक पर पहले किया हमला फिर गाडी में बिठा लगा दी आग, इंटरनेट पर वीडियो डाल ली जिम्मेदारी
लुधियाना के जगराओं में दुकान के आगे गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने पहले पीड़ित को घायल किया फिर उसे गाड़ी में जिंदा जला दिया। आरोपी ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक शेयर मार्केट में काम करता था।

हरविंदर सिंह सग्गू, जगराओं (लुधियाना)। दुकान के आगे आए दिन स्कॉर्पियो खड़ी करने से गुस्साए एक युवक ने अपने साथी के साथ गाड़ी के मालिक को पहले हमला कर घायल कर दिया और फिर उसे उसी की गाड़ी में बिठाकर आग लगा दी। बुरी तरह झुलसे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आरोपितों ने इस घटना को मंगलवार की रात अंजाम दिया लेकिन इसके बाद आरोपित ने वीरवार को खुद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डाल इसकी जिम्मेदारी ली। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके एक साथी की तलाश की जा रही है।
मरने वाले युवक की पहचान जगराओं के नजदीकी गांव कोठे शेरजंग निवासी जसमीत सिंह उर्फ जस्सा के रूप में हुई है जबकि आरोपित आदर्श कालोनी निवासी रमनदीप सिंह है। फरार आरोपित की पहचान कुलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जसमीत के पिता जगदेव सिंह के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
जसमीत दो बेटों का पिता था और वह शेयर मार्केट में आनलाइन काम करता था। वीरवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में आरोपित ने उसकी हत्या की बात कबूलते हुए कहा कि जस्सा उन्हें परेशान करता था। दुकान के सामने जानबूझकर अपनी गाड़ी लगाता था। उसे कई बार रोका, मेरे पिता भी उसके घर जाकर आए। करीब 25 दिन पहले राजीनामा भी हुआ।
उसके परिवार ने कहा था कि अब ऐसा नहीं होगा, लेकिन रविवार को फिर जानबूझकर जस्सा दुकान के पास आया और हमें रिवाल्वर दिखाता रहा। इस कारण उसका हमने कत्ल कर दिया। आरोपित ने अपने हाथ में पकड़ा रिवाल्वर लहराते हुए कहा कि यह भी जस्सा का है। इससे वह गोली नहीं चला पाया। यह अब मेरे पास है।
उसका परिवार भी बर्बाद हो गया और हम भी बर्बाद हो गए। वीडियो के प्रसारित होने के बाद पुलिस ने रमनदीप की तलाश शुरू की और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे जस्सा की.45 बोर पिस्तौल, मैगजीन, वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी, पेट्रोल से भरी बोतल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।