Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुंडागर्दी की हदें पार: रंजिश के कारण बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा; मन नहीं भरा तो तलवारों से भी किया हमला

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 06:30 PM (IST)

    लुधियाना के न्यू हरगोबिंद नगर इलाके में दोपहर को कुछ बदमाशो ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उस पर तलवारों से भी हमला किया। नवजोत नाम के युवक का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने उसे बहुत पीटा। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपित यहां से फरार हो चुके थे।

    Hero Image
    रंजिश के कारण बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा; मन नहीं भरा तो तलवारों से भी किया हमला

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में गुंडागर्दी की हदें पार होती नजर आ रही हैं। शहर के न्यू हरगोबिंद नगर इलाके में दोपहर को कुछ बदमाशो ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उस पर तलवारों से भी हमला किया। बदमाशों की इस गुंडागर्दी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि इस मारपीट के समय लोगों ने इस गुंडागर्दी का वीडियो भी बनाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुए हमलावर

    जानकारी के मुताबिक नवजोत नाम के युवक का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसी रंजिश में सोमवार को उनकी फोन पर बहस हुई थी और उन्होंने न्यू हरगोबिंद नगर में मिलने का समय रख लिया। इस दौरान दूसरे पक्ष ने तलवारों से नवजोत पर हमला किया। आरोपितों ने नवजोत को इलाके में दौड़ा-दौड़ा का पीटा। इस मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए थे।