Fire In Ludhiana: हाैजरी फैक्ट्री में भीषण आग के बाद धमाके, कराेड़ाें का माल राख; दमकल की 15 गाड़ियां बुझाने में जुटी
Fire In Ludhiana औद्याेगिक शहर लुधियाना में रविवार देर शाम एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई। शहर के जालंधर रोड पर स्थित हाैजरी की एक बड़ी इकाई में आग लगने से कराेड़ाें का नुकसान हाे गया।

जागरण संवाददाता लुधियाना। Fire In Ludhiana: पंजाब के औद्याेगिक शहर लुधियाना में रविवार देर शाम एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई। शहर के जालंधर रोड पर स्थित हाैजरी की एक बड़ी इकाई में आग लगी है। आग बुझाने में दमकल विभाग की करीबन 15 गाड़ियां लगी हुई है। आगजनी से करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। जालंधर रोड के इस फैक्ट्री एरिया में सुबह से लाइट नहीं थी और जिसका फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था।
कपड़े और वेस्टेज को आग ने चपेट में लिया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शाम को करीबन 6:30 बजे जैसे ही लाइट आई उसके 5 से 7 मिनट बाद महिंद्रा हाैजरी फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर आग की लपटें दिखने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आसपास के लोग मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कुछ ही समय बाद दमकल विभाग के गाड़ियों पहुंचने शुरू हुई और आग पर काबू पाने का प्रयास हुआ। मगर वह आग पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो सके और देर रात आग ने फैक्ट्री की चारों मंजिलों पर पड़े बने हुए कपड़े और वेस्टेज को अपनी चपेट में ले लिया।
माल बाहर निकाल रहे लाेग
फैक्ट्री में गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था जिसमें भी धमाका हुआ है। आग सात की जय राम हाैजरी फैक्ट्री में भी लगने की अंदेशे के चलते वहां से माल बाहर निकाला जा रहा है। आग की लपटें फैक्ट्री की बारिशों में से निकलती हुई दूर दूर से दिखाई दे रही है। आग लगने के कारण अभी तक सामने नहीं आए लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट लग रहा है। गाैरतलब है कि शहर में पहले भी शार्ट सर्किट के चलते कई फैक्ट्रियाें में आग लग चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।