Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire In Ludhiana: हाैजरी फैक्ट्री में भीषण आग के बाद धमाके, कराेड़ाें का माल राख; दमकल की 15 गाड़ियां बुझाने में जुटी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 06:54 AM (IST)

    Fire In Ludhiana औद्याेगिक शहर लुधियाना में रविवार देर शाम एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई। शहर के जालंधर रोड पर स्थित हाैजरी की एक बड़ी इकाई में आग लगने से कराेड़ाें का नुकसान हाे गया।

    Hero Image
    Fire In Ludhiana: लुधियाना की फैक्ट्री में लगी आग से माल राख। (जागरण)

    जागरण संवाददाता लुधियाना। Fire In Ludhiana: पंजाब के औद्याेगिक शहर लुधियाना में रविवार देर शाम एक फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई। शहर के जालंधर रोड पर स्थित हाैजरी की एक बड़ी इकाई में आग लगी है। आग बुझाने में दमकल विभाग की करीबन 15 गाड़ियां लगी हुई है। आगजनी से करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। जालंधर रोड के इस फैक्ट्री एरिया में सुबह से लाइट नहीं थी और जिसका फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े और वेस्टेज को आग ने चपेट में लिया

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शाम को करीबन 6:30 बजे जैसे ही लाइट आई उसके 5 से 7 मिनट बाद महिंद्रा हाैजरी फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर आग की लपटें दिखने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आसपास के लोग मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कुछ ही समय बाद दमकल विभाग के गाड़ियों पहुंचने शुरू हुई और आग पर काबू पाने का प्रयास हुआ। मगर वह आग पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो सके और देर रात आग ने फैक्ट्री की चारों मंजिलों पर पड़े बने हुए कपड़े और वेस्टेज को अपनी चपेट में ले लिया।

    माल बाहर निकाल रहे लाेग

    फैक्ट्री में गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था जिसमें भी धमाका हुआ है। आग सात की जय राम हाैजरी फैक्ट्री में भी लगने की अंदेशे के चलते वहां से माल बाहर निकाला जा रहा है। आग की लपटें फैक्ट्री की बारिशों में से निकलती हुई दूर दूर से दिखाई दे रही है। आग लगने के कारण अभी तक सामने नहीं आए लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट लग रहा है। गाैरतलब है कि शहर में पहले भी शार्ट सर्किट के चलते कई फैक्ट्रियाें में आग लग चुकी है।

    यह भी पढ़ें-मानवता की मिसाल: पंजाब में महिला टीचर ने गुरुद्वारे को दान की डेढ़ करोड़ की कोठी, अस्पताल खाेलने के साथ मिलेगा सस्ता इलाज

    comedy show banner
    comedy show banner