Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना: गाड़ी तेज चलाने के लिए टोका तो प्रवासी को घर में घुसकर पीटा, गर्भवती महिला हुई घायल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    खन्ना में एक मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई जिसमें एक गर्भवती महिला घायल हो गई। पीड़ित परिवार के अनुसार एक युवक को तेज़ गति से गाड़ी चलाने के लिए टोकने पर विवाद शुरू हुआ। बाद में आरोपी और उसके साथियों ने पीड़ित परिवार पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही दुश्मनी थी।

    Hero Image
    मामूली कहासुनी के बाद घर में घुसकर प्रवासी को पीटा (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सूत्र, खन्ना। शहर के कब्ज़ा फैक्ट्री रोड पर रहने वाले एक प्रवासी परिवार और स्थानीय युवक के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि गाड़ी तेज़ चलाने पर टोकना उन्हें महंगा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मोहल्ले का रहने वाला जसवीर सिंह तेज़ रफ़्तार से कार लेकर निकला। जब उन्होंने गाड़ी धीमी करने को कहा तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसी दिन शाम को जसवीर सिंह अपने कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और बाहर निकालकर मारपीट की।

    झगड़े में रूपेश की गर्भवती पत्नी ज्योति को चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। डीएसपी अमृतपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्षों के बीच निजी रंजिश है और विवाद गुटका थूकने की घटना से शुरू हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।