Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: पंजाब के मोगा में अदाणी साइलो से भरकर आ रही मालगाड़ी को किसानों ने रोका

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:53 AM (IST)

    किसानों ने पंजाब के मोगा में अदाणी के साइलो प्लांट से गेहूं भरकर आ रही मालगाड़ी को रोक दिया। यह गेहूं बिहार पहुंचाया जाना था। मामले के पता चलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    अदाणी साइलो प्लांट से भरकर आ रही मालगाड़ी को रोकते किसान। जागरण

    जेएनएन, मोगा। पंजाब के मोगा स्थित गांव डगरू में किसानों ने अदाणी के साइलो प्लांट से भरकर आ रही  मालगाड़ी को रेलवे ट्रैक पर रोक दिया। सुबह जैसे ही किसानों को पता चला कि साइलो प्लांट से मालगाड़ी में गेहूं भरा जा रहा है तो वे सक्रिय हो गए और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि यह गेहूं बिहार ले जाया जाना था। अभी किसान ट्रैक पर जमे हुए हैं। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी सिटी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने आंदोलनकारी किसानों को बताया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ अदानी का समझौता हो चुका है जो माल इस समय अदाणी के गोदाम में है उसे शिफ्ट किया जाना है। जब तक आंदोलन को लेकर कोई फैसला नहीं होता है नया माल यहां पर स्टोर नहीं करेंगे। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है अगर सूचना मिल जाती है तो वह ट्रेन को जाने देंगे।

    अभी इसी कशमकश को लेकर ट्रेन को रोका गया है। प्रशासन दिल्ली से संयुक्त किसान मोर्चा के साथ बात कराने का प्रयास कर रहा है। गाैरतलब है कि पंजाब सहित कई राज्याें के किसान पिछले दाे महीने से दिल्ली में कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में धरने पर बैठे हैं। किसानाें का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती आंदाेलन जारी रहेगा।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें