Farmers Protest: क्लियर हुआ जाम, कारोबार को राहत की सांस, पंजाब से दिल्ली जाना होगा आसान
पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण बंद पड़े बॉर्डर खुलने से व्यापार जगत में खुशी की लहर है। कारोबारियों का कहना है कि बॉर्डर जाम होने से विदेशी खरीदा ...और पढ़ें

मुनीश शर्मा, लुधियाना। कई महीनो से किसान आंदोलन के चलते बंद पड़े पंजाब के बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने की कार्रवाई का कारोबार जगत ने स्वागत किया है। बॉर्डर जाम के चलते पटरी से उतर रहे कारोबार के दोबारा सही होने की खुशी जताई है।
कारोबारियो के मुताबिक बॉर्डर जाम होने से विदेश से आने वाले खरीददार काफी समय से पंजाब आना बंद हो गए थे। इसके साथ ही कारोबारियो को भी दिल्ली सहित दूर दराज के स्टेशनों पर अपने कारोबार के सिलसिले में जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
कारोबारियों को हो रही थी परेशानी
इतना ही नहीं बॉर्डर बंद होने के चलते माल लाने ले जाने में भी परेशानियों का सामना हो रहा था और कई दिनों तक डिस्पैचिंग प्रभावित हो रही थी। सरकार की ओर से बॉर्डर को खाली कराए जाने से पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि इसे दोबारा कारोबार बेहतरीन तरीके से पटरी पर आ जाएगा।
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के प्रधान एससी रल्हन ने कहा कि यह फैसला पंजाब के एक्सपोर्टरों को और कारोबार जगत को बड़ी राहत की सांस देगा। क्योंकि पिछले काफी समय से कारोबारी बॉर्डर बंद होने के चलते बेहद परेशान थे।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest Live: शंभू बॉर्डर हुआ क्लियर, बुलडोजर से किसानों के ढहाए गए मंच; दोनों मोर्चों पर इंटरनेट सेवा बंद
पैरामाउंट इंपैक्स के एमडी राकेश कपूर ने कहा कि हमारी बहुत से विदेशी बायर्स अपना कारोबार पंजाब की अवस्था को देखते हुए दूसरे राज्यों में बिजनेस इंक्वारी जनरेट करने लगे हैं। इस तरह के प्रदर्शन हमारे लिए बेहद कठिनाई का दौर पैदा कर रहे हैं।
विश्वकर्मा इंडस्ट्री के एमडी चरणजीत सिंह विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी रास्ते को रोक कर किसी समस्या का हल नहीं है। लेकिन सरकार को भी किसानों के मसले को हल करने के लिए पहल करनी चाहिए ताकि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा ना हो।
किसानों का एक साल से था प्रदर्शन जारी
उल्लेखनीय है कि किसानों ने 13 फरवरी 2024 को शंभू व खनौरी बार्डर पर एक साथ धरना शुरू किया था। किसानों के धरने के कारण हरियाणा पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग करके इस रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी तथा उद्योग-धंधे प्रभावित हो रहे थे।
आज सुबह से ही तय था कि इस प्रकार का एक्शन हो सकता है। स्प्ष्ट है कि यह रणनीति केंद्र व पंजाब सरकार के अधिकारियों ने मिलकर तय की है। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर लड्डा कोठी व मोहाली-बनूड़ रोड़ पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। पुलिस ने दोनों मोर्चों के आसपास के क्षेत्र की इंटरनेट सेवाएं भी बंद करवा दी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।