लुधियाना में फैक्ट्री के बाहर युवती का शव रखकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा, आखिर क्या है पूरा मामला?
लुधियाना के ढंडारी खुर्द में युवती की आत्महत्या के बाद परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि एक शादीशुदा युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। वे फैक्ट्री मालिक से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के ढंडारी खुर्द जसवीर कॉलोनी में कैमिकल टैंक में कूदकर युवती की ओर से की खुदकुशी के मामले में शनिवार को स्वजन ने शव को फैक्ट्री के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान स्वजन ने कहा कि जिस युवक के कारण उनकी बेटी की जान गई है, उसके खिलाफ फैक्ट्री मालिक पर बनती कार्रवाई हो। प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को शांत करवाया गया।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री वालों ने भी परिवार से मामले के हल के लिए बातचीत शुरू कर दी थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे काजल नाम की युवती ने ढंडारी खुर्द जसवीर कॉलोनी में स्थित एक फैक्ट्री के कैमिकल टैंक में कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
परिवार का आरोप था कि एक युवक उनकी बेटी पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जोकि पहले से शादीशुदा था। शनिवार की सुबह परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद शव का संस्कार न करवाकर उसे फैक्ट्री के बाहर रखकर रोष जताना शुरू कर दिया था। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।