पंजाब में रेलवे का नकली अधिकारी गिरफ्तार, ठगी करने का लगा आरोप; फर्जी आईकार्ड भी बरामद
लुधियाना पुलिस (Ludhiana Hindi News) ने रेलवे का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले विकास कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक किसी पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता,लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने रेलवे का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपित को काबू किया है। उसके पास से पुलिस ने फर्जी आईकार्ड बरामद किया है।
पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। थाना डिवीजन नंबर छह प्रभारी कुलवंत कौर ने बताया कि एएसआई ओंकार सिंह को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को रेलवे का अधिकारी बता रहा है और उसके पास रेलवे का आईकार्ड भी है।
जब व्यक्ति से पूछताछ की तो उसकी पहचान विकास कुमार गुप्ता निवासी हिम्मत सिंह नगर दुगरी के तौर पर हुई है। दूसरी तरफ अभी तक पुलिस के पास किसी ने भी इस संबंध में बयान दर्ज नहीं करवाया है कि उसने किसके साथ ठगी की है। उसके किस स्तर का अधिकारी बनकर आईकार्ड तैयार करवाया था। इसकी जानकारी भी पुलिस नहीं दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।