Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी बन प्रेमी युगलों को बनाता था शिकार, युवतियों को ले जा करता था दुष्कर्म

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Feb 2018 12:32 PM (IST)

    लुधियाना में एक युवक नकली पुलिसकर्मी बन कर पार्कों में प्रेमी युगलों को निशाना बनाता था। वह प्रेमी युगलों काे थाने ले जोन की धमकी देता था और फिर लड़की को ले जाकर उससे दुष्‍कर्म करता था।

    पुलिसकर्मी बन प्रेमी युगलों को बनाता था शिकार, युवतियों को ले जा करता था दुष्कर्म

    जेएनएन, लुधियाना। एक युवक पुलिसकर्मी बन कर पार्कों में चला जाता था और वहां प्रेमी जोड़ों को शिकार बनाता था । वह आपत्तिजनक हालत में बैठे प्रेमी जोड़ों को पकड़ता था और उन्‍हें डरा धमका कर लड़की को ले जाता था। इसके बाद वह लड़की से दुष्‍कर्म कर उसे जाने देता था। वह 35 दिनों में दो युवतियाें को अपना शिकार बना चुका था। रविवार को भी उसने ऐसरा ही किया तो पुलिस में शिकायत के बाद पकड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस युवक को थाना डिवीजन 8 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान माणकवाल निवासी बलविंदर सिंह उर्फ काकू उर्फ मन्नू (26) के रूप में हुई है। वारदात में इस्तेमाल बुलेट बाइक रिकवर कर ली गई है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि आरोपी साइको है। आरोपी मन्नू ने पिछले 35 दिनों में रखबाग से दो युवतियों के साथ दुष्कर्म किया था।

    एडीसीपी 3 गुरप्रीत कौर पूरेवाल और एसीपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मन्नू रखबाग में पुलिसकर्मी बनकर जाता था। वहां बैठे प्रेमी जोड़ों में से किसी एक को पकड़ लेता। वे उसकी बात पर इसलिए यकीन कर लेते थे, क्योंकि वह खाकी ड्रेस और ब्राउन जूते पहने रहता था। इसके बाद वह लड़की को यह कहकर साथ ले जाता था कि उसे अधिकारियों के सामने पेश करना है। फिर वह युवती को सुनसान जगह पर ले जाता और उसके साथ दुष्कर्म करता था।

    -------

    बाइक के नंबर से पकड़ा गया आरोपी

    आरोपी मन्नू ने पहला दुष्कर्म 30 दिसंबर 2017 में किया था। वह रखबाग से युवती को ले गया और दुष्कर्म कर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। 3 फरवरी को फिर उसने दूसरी युवती को उठाया और गिल गांव के निकट मोटरघर पर ले गया। दुष्कर्म करने के बाद भागने लगा तो पीडि़ता ने उसका बाइक नंबर पढ़ लिया। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी मिली, जिसमें उसकी बाइक का नंबर कैद हुआ था। इसी आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

    --------

    आरोपी के हाव-भाव व रौब देखकर दंग रह गई पुलिस

    पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो उससे री-क्रिएट करवाया, जिसे देखने के बाद पुलिस भी दंग थी कि वह बिल्कुल पुलिस मुलाजिम की तरह रौब झाड़ता है। प्रेमी जोड़ों को पकड़ने के बाद यह भी कहता था कि बाहर नाके पर खड़ा था, मुझे स्पेशल चेकिंग के लिए भेजा गया है।

    -------------

    दसवीं फेल आरोपी है शादीशुदा

    दसवीं फेल आरोपी कोई काम नहीं करता है। उसकी शादी 2016 में हुई थी और उसकी एक बेटी भी है। उसके पिता एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करते हैं।

    ------------

    रेकी के बाद करता था वारदात

    आरोपी वारदात करने से पहले रखबाग व अन्य इलाकों में जाकर रेकी करता था। जो जोड़ा अकेला बैठा होता, उनके पास जाकर धमकाता और फिर वारदात को अंजाम देता था।