दोराहा में नकली खाद फैक्ट्री का पर्दाफाश
कृषि विभाग की टीम ने दोराहा जीटी रोड के पास स्थित एक नकली खाद फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में खाद के साथ अन्य सामान बरामद किए हैं। लुधियाना के मुख्य कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह बेनीपाल ने कहा कि विभाग को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में गलत तरीके से खाद बनाई जा रही है और वह मार्केट में धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है।

संसू, दोराहा : कृषि विभाग की टीम ने दोराहा जीटी रोड के पास स्थित एक नकली खाद फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में खाद के साथ अन्य सामान बरामद किए हैं। लुधियाना के मुख्य कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह बेनीपाल ने कहा कि विभाग को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री में गलत तरीके से खाद बनाई जा रही है और वह मार्केट में धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौके से टीम ने भारी मात्रा में जाली खाद जप्त की है और फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर दोराहा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। फैक्ट्री लुधियाना के व्यवसायी विवेक अग्रवाल की बताई जा रही है जो मौके पर फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे। छापा मारने वाली टीम के अनुसार निवर्सल क्रॉप प्रोटेक्शन नामक इस फैक्ट्री से 9 तरह के जाली खाद भारी मात्रा में पकड़े गए हैं, जिन्हें बनाने का कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं है।
लुधियाना के चीफ कृषि अफसर बेनीपाल के साथ दोराहा कृषि अफसर राम सिंह पाल की संयुक्त टीम ने यूनिवर्सल क्रॉप प्रोटेक्शन की फैक्ट्री पर छापा मार जांच की तो पता चला कि इस फैक्ट्री के पास सिर्फ एक प्रोडक्ट एनपीके बनाकर उसे नेपाल भेजने का लाइसेंस है, जबकि यह कंपनी करीब 9 तरह के खाद बनाकर मार्केट में बेच रही थी। इस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों में कैल्शियम, सल्फर ,पोटाश, प्रोटीन और कई अन्य तरल पदार्थ शामिल हैं। मौके पर बनाने वाला कच्चा माल और भारी गिनती में पैक करने वाली बोतलें, पैकेट और पेटियां बरामद की गई है। इस पदार्थ को बनाने के लिए लगाई गई मशीनरी काफी समय से काम करती प्रतीत होती है। चर्चा यह भी है कि यह फैक्ट्री सस्ते रेट पर अपने यह उत्पाद दोराहा के आसपास के गांव के किसानों को बेच रही थी । सस्ते के चक्कर में इस इलाके के किसान इस फैक्ट्री के घटिया और डुप्लीकेट उत्पाद इस्तेमाल करते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।