Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टरों के धमकाने पर रिटायर्ड AIG ने ली कोर्ट की शरण, लॉरेंस और भगवानपुरिया गिरोह से आ रहे धमकी भरे कॉल

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    पंजाब के पूर्व एआईजी संदीप शर्मा जिन्होंने गैंगस्टरों से जेल में पूछताछ की थी अब खुद धमकियों से परेशान हैं। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया जैसे गैंगस्टरों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। एक साल तक शिकायत के बाद उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर लुधियाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शर्मा ने पहले जेल में नशा सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    गैंगस्टरों के धमकाने पर रिटायर्ड AIG ने ली कोर्ट की शरण (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के प्रमुख गैंगस्टरों से जेल में पूछताछ करने और नशा व हथियारों की बड़ी रिकवरी करने वाले रिटायर्ड एआइजी संदीप शर्मा अब खुद अपने ही सिस्टम का शिकार बन गए हैं।

    उन्हें गैंगस्टरों की धमकियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने में एक वर्ष का समय लग गया। उन्होंने कई बार डीजीपी कार्यालय का चक्कर लगाया और अंततः हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद लुधियाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की जो अज्ञात के खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मा ने इसमें गैंगस्टरों लारेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया व अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब पुलिस जांच करेगी कि क्या वास्तव में धमकियां देने वाले वही थे या कोई और।

    शर्मा ने बताया कि वह 2022 में एआइजी एसटीएफ फिरोजपुर से रिटायर हुए थे। उन्होंने फिरोजपुर सेंट्रल जेल के डाक्टर व डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट को नशा सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद गैंगस्टरों ने उन्हें जेल से वाट्सएप काल के माध्यम से धमकियां दीं।

    जब उन्होंने इस मामले को डीजीपी के संज्ञान में लाया तो उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई। इसके साथ ही थाना हैबोवाल में 2023 में गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच में गैंग्सटर बूटा खान व मनीष प्रभाकर को पुलिस ने पंजाब की विभिन्न जेलों से प्रोडक्शन वारंट पर लिया।

    इन दोनों ने जांच में कबूल किया कि गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया व अन्य इसमें शामिल थे। इस मामले में दोनों आरोपितों को अदालत में साढ़े तीन-तीन साल की सजा भी सुनाई गई।

    इस मामले के बाद मार्च 2024 में एआइजी शर्मा को उनके फोन पर फिर से गैंगस्टरों के फोन आने लगे। अब उन्हें गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के फोन आ रहे थे कि वह अपनी एफआइआर वापस लें, नहीं तो उनके परिवार को खत्म कर देंगे।