Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एस्केलेटर में आई खराबी इंजीनियरों की समझ से बाहर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 08:00 AM (IST)

    पहले से लगा करोड़ों का एस्केलेटर ठीक नहीं चल रहा और सिविल लाइन की ओर लगने वाला एस्केलेटर लाकर रखा हुआ है। इसको लगाने के लिए दो माह से कवायद जारी है लेकिन क्या गड़बड़ी आ रही है। इस बारे में अधिकारी कुछ भी नहीं उजागर कर रहे हैं। वहीं एक करोड़ दस लाख की लागत से रेलवे स्टेशन पर लगाया एस्केलेटर (सीढ़ी) अक्सर खराब रहता है।

    एस्केलेटर में आई खराबी इंजीनियरों की समझ से बाहर

    डीएल डॉन, लुधियाना

    पहले से लगा करोड़ों का एस्केलेटर ठीक नहीं चल रहा और सिविल लाइन की ओर लगने वाला एस्केलेटर लाकर रखा हुआ है। इसको लगाने के लिए दो माह से कवायद जारी है लेकिन क्या गड़बड़ी आ रही है। इस बारे में अधिकारी कुछ भी नहीं उजागर कर रहे हैं। वहीं एक करोड़ दस लाख की लागत से रेलवे स्टेशन पर लगाया एस्केलेटर (सीढ़ी) अक्सर खराब रहता है। एस्केलेटर बंद होने से आम यात्रियों सहित दिव्यांग, बूढ़े-बच्चों को मुश्किलें आ रही है। इसकी शिकायत यात्री रेल अधिकारी से लगातार कर रहे हैं। इसके बावजूद इसे अच्छी तरह ठीक नहीं किया जा रहा है ताकि यात्रियों की परेशानी दूर हो सके। इन दिनों में अक्सर एस्केलेटर बंद रहता है। ऐसा लगता है कि इसमें आई खराबी इंजीनियरों की समझ से बाहर है। इसी कारण तो कई दिनों से इसे ठीक नहीं किया जा सका है। गड़बड़ी का नहीं चल रहा पता

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर बंद होने के बारे में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इंजीनियर अक्सर ठीक करके जा रहे है और कुछ घंटों में ही एस्केलेटर खराब हो रहा है। अब गड़बड़ी क्या है यह तो इंजीनियर ही बता सकते हैं। एस्केलेटर खराब होने के बारे में पता नहीं है। सिविल वर्क करवाने वाले जालंधर के आइडब्ल्यू ओंकार सिंह का कहना है कि एस्केलेटर में फाल्ट आई है जिससे अच्छी तरह ठीक करने में थोड़ा और समय लगेगा। लिफ्ट से टपकता है पानी, ये भी ना हो जाए खराब

    लिफ्ट पर ज्यादा लोड पड़ने से यह भी खराबी के कगार पर पहुंच चुकी है। थोड़ी सी बारिश में लिफ्ट में पानी जमा हो जाता है और अक्सर पानी टपकता रहता है। इसमें ज्यादा यात्री चढ़ जाते हैं जिससे परेशानी होती है। यात्री उतरने के बाद वजन बराबर होने से लिफ्ट चलती है। लगातार इस तरह वजन का दबाव रहा तो आने वाले दिनों में लिफ्ट पर भी असर पड़ रहा है। एस्केलेटर ठीक करने का निर्देश जारी, जल्द हल होगा : डीआरएम

    फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक कुमार का कहना है कि एस्केलेटर जल्द ठीक हो जाएगा। इसके लिए इंजीनियर को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वहीं फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तरूण कुमार ने कहा कि फाल्ट की शिकायत आई है जिससे विभाग के इंजीनियर को एस्केलेटर ठीक करवाने का निर्देश जारी हुआ है जल्द ही अच्छी तरह जांच पड़ताल कर ठीक किया जाएगा।