Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गले, कान, नाक में संक्रमण हो तो तुरंत ईएनटी स्पेशलिस्ट से करवाएं जांच

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 May 2020 05:00 AM (IST)

    कान नाक व गले का संक्रमण किसी को भी हो सकता है। इसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इस संक्रमण का इलाज शुरू में न हो तो गंभीर समस्या आ सकती हैे।

    गले, कान, नाक में संक्रमण हो तो तुरंत ईएनटी स्पेशलिस्ट से करवाएं जांच

    लुधियाना, जेएनएन। कान, नाक व गले का संक्रमण किसी को भी हो सकता है। इसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इस संक्रमण का इलाज शुरू में न हो तो गंभीर समस्या आ सकती हैे। ऐसे में तुरंत ईएनटी स्पेशलिस्ट के पास जाकर जांच करवानी चाहिए। यह कहना था मोहनदेई ओसवाल अस्पताल के ईएनटी कंसल्टेंट डॉ. एचएस लूथरा का। वह दैनिक जागरण की ओर से आयोजित हेलो जागरण कार्यक्रम में पाठकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे। डॉ. लूथरा ने कहा कि कान का ख्याल रखें और उसमें तेल, बड या पिन डालने से परहेज करें। ऐसा करने से कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। इसके साथ ही बिना विशेषज्ञ के दवा का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न: मेरी उम्र 60 साल है। मुझे पिछले काफी समय से लेफ्ट साइड के कान में एकदम से खारिश होने लगती है। (-सुंदर नगर, जगदीश कुमार)

    उत्तर: बर्ड की वजह से कान में खारिश होती है। कान में तेल नहीं डालना है। खारिश लगातार हो रही है, तो एक बार अस्पताल में आकर जांच करवाएं। इन्फेक्शन हो सकता है। 

    प्रश्न: मेरी उम्र 76 साल की है। गले में खारिश व हल्की खांसी हो रही है। यह समस्या काफी दिनों से हो रही है। बुखार नहीं, बलगम नहीं है। (-रमेश कुमार, पक्खोवाल रोड)

    उत्तर: गले में खराश एक ऐसी स्थिति है, जो गले में दर्द या जलन पैदा करती है। खाने-पीने की चीजों को निगलते वक्त गले में खराश और भी बदतर हो जाती है। सुबह शाम भाप लें। नाक से स्टीम लेनी है और नाक से ही छोड़नी है। अगर फिर भी फर्क नहीं पड़ रहा है, तो अस्पताल में आकर जांच करवा सकते हैं। 

    प्रश्न: मेरी उम्र 67 साल हैे। मुझे चाय पीते समय या खाना खाने के दौरान नाक से पानी आता है। शुगर भी है। (-गुरबख्श सिंह, बीआरएस नगर) 

    उत्तर: बादाम रोगन या देसी गाय का घी रात को सोने के दौरान नाक में डाल लिया करें। इसके अलावा एक बार अस्पताल में आकर जांच करवाएं।

    प्रश्न:गले में खराश हो जाती है। इससे कैसे निजात मिल सकता है ? (-सुबोध कुमार, दुर्गा कालोनी) 

    उत्तर: अगर किसी को गले में खराश हो जाए तो हल्के गुनगुने पानी में नमक डाल कर गरारा करना फायदेमंद रहता है। इससे गले का संक्रमण भी नहीं होता। दिन में कम से कम तीन से चार बार गरारा करना चाहिए। गरारा करने से रक्त संचार भी संतुलित रहता है। अगर किसी इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है तो ऐसी स्थिति में लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें।

    प्रश्न: एक महीने से गले में खराश है। (-मनजीत सिंह, करतार नगर) 

    उत्तर: ज्यादा ठंडा पानी न लें, भाप लें और ज्यादा तकलीफ होने पर विशेषज्ञ की सलाह से एंटीएलर्जिक दवा लें। साथ ही नियमित दिनचर्या रखें। 

    प्रश्न:दाएं कान से आवाज आती है। (-सुंदर, विजय नगर) 

    उत्तर: ऐसा वैक्स की वजह से हो सकता है। वैक्स निकालने कानों में तेल य बड न डालें। इसके लिए बाजार में दवा मिलती है। उसका उपयोग अपने चिकित्सक की सलाह पर करें।