Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Encounter News: लुधियाना में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने की फायरिंग

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:29 PM (IST)

    Ludhiana Encounter News पंजाब के लुधियाना में कोहाडा माछीवाडा रोड पर लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। एडीसीपी 4 तुषार गुप्‍ता की टीम लुटेरों का पीछा कर रही थी तभी सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों पर काउंटर अटैक किया। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना प्राप्‍त नहीं हुई है।

    Hero Image
    लुधियाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में कोहाडा माछीवाडा रोड पर लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। पंजाब पुलिस के डीसीपी 4 तुषार गुप्‍ता की टीम लुटेरों का पीछा कर रही थी, तभी सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों पर काउंटर अटैक किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना पुलिस ने चौदह दिन बाद दूसरा एनकाउंटर किया है। इससे पहले 29 नवंबर की देर रात को सादन बायपास पर टिब्बा पुल के पास पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें ढेर कर दिया था।

    फिरौती के लिए किया था अगवाह

    उन्होंने एक व्यापारी को फिरौती के लिए अगवा किया था और पुलिस को पता लगने पर उसकी झांघ में गोली मारकर उसे विश्वकर्मा चौक के पास फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था और दो एनकाउंटर में मारे गए थे।

    ये भी पढ़ें- World Class Railway Station का पूरा हुआ 50% काम, माड्यूलर कॉन्‍सेप्ट पर होगा आगे का निर्माण कार्य; यहां देखें तस्‍वीरें