Ludhiana Encounter News: लुधियाना में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने की फायरिंग
Ludhiana Encounter News पंजाब के लुधियाना में कोहाडा माछीवाडा रोड पर लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। एडीसीपी 4 तुषार गुप्ता की टीम लुटेरों का पीछा कर रही थी तभी सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों पर काउंटर अटैक किया। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में कोहाडा माछीवाडा रोड पर लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। पंजाब पुलिस के डीसीपी 4 तुषार गुप्ता की टीम लुटेरों का पीछा कर रही थी, तभी सामने से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों पर काउंटर अटैक किया।
लुधियाना पुलिस ने चौदह दिन बाद दूसरा एनकाउंटर किया है। इससे पहले 29 नवंबर की देर रात को सादन बायपास पर टिब्बा पुल के पास पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें ढेर कर दिया था।
फिरौती के लिए किया था अगवाह
उन्होंने एक व्यापारी को फिरौती के लिए अगवा किया था और पुलिस को पता लगने पर उसकी झांघ में गोली मारकर उसे विश्वकर्मा चौक के पास फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था और दो एनकाउंटर में मारे गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।