Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुश्मन: दोस्ती की कहानी, सीमा के पार तक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 03:00 AM (IST)

    आने वाली पंजाबी फिल्म दुश्मन की स्टार कास्ट और पूरी टीम जिसमें करतार चीमा, जश्न सिंह, साक्षी

    दुश्मन: दोस्ती की कहानी, सीमा के पार तक

    आने वाली पंजाबी फिल्म दुश्मन की स्टार कास्ट और पूरी टीम जिसमें करतार चीमा, जश्न सिंह, साक्षी गुलाटी और निर्माता विनय भारद्वाज शामिल है ने आज लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के बारे में बताया।

    दुश्मन, पूरे पंजाब में 3 मार्च, 2017 को रिलीज होगी। फिल्म अपने ट्रेलर के साथ पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी है और ये पूरी तरह से अलग विषय पर बनी फिल्म है। दुश्मन को शगुफ्ता रफीक ने डायरेक्ट किया है जो कि बॉलीवुड फिल्म इडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम है। शगुफ्ता ने चार लोकप्रिय एवं हिट हिदी फिल्मों की पटकथा और स्क्रीनप्ले लिखा है जिनमें जिस्म-2, राज, जन्नत-2 और आशिकी-2 शामिल है। पंजाबी फिल्म दुश्मन को महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया है जो पहली बार किसी पंजाबी फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़े है। दुश्मन की कहानी भारत और पाकिस्तान के दो दोस्तों की जिंदगी के आसपास घूमती है। बॉलीवुड के लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर और संगीत निर्देशक सोनू निगम और अंकित तिवारी ने फिल्म के गीतों को आवाज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों में छोड़ दिया फैसला: दुश्मन की डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक के अनुसार दुश्मन, भावनाओं के उतार-चढ़ाव की कहानी है जो आपकी आखों में आंसू ला देगी। ये एक ऐसी कहानी है जो दोनों देशों की सीमाओं के पार एक नई दोस्ती को दिखाती है। हमने फिल्म में कोई फैसला नहीं सुनाया है बल्कि ये पूरी तरह से दर्शकों पर छोड़ दिया है कि वे इस संवेदनशील विषय पर अपनी प्रतिक्रिया कैसे देते है? मुझे खुशी है कि मुझे पंजाब के इन बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। विनय भारद्वाज, दुश्मन के निर्माता फिल्म को लेकर काफी रोमाचित है और वे फिल्म को लेकर पंजाब और बॉलीवुड में भी काफी हलचल मचा चुके है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फिल्म इडस्ट्री के बड़े नामों सोनू निगम और अंकित तिवारी ने फिल्म और इसके गीतों के बारे में ट्विीट कर काफी कुछ बताया है।

    दर्शक मेरा नाम भूल सकत हैं, कैरेक्टर नहीं

    विनय ने बताया कि ये पहली बार है कि निर्माता विनय को पवित्र एवं धार्मिक स्थान ननकाना साहिब और हरमंदिर साहिब को फिल्म के पोस्टर पर लाने का अवसर मिला है। विनय, फिल्म की पूरी कास्ट के साथ पंजाब भर का दौरा करते हुए फिल्म को प्रमोट कर रहे है। करतार चीमा, जो कि फिल्म में पंजाबी गायक जश्न सिंह के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है, ने बताया कि हो सकता है कि दर्शक फिल्म के बाद मेरा नाम भूल जाएं लेकिन वे उस कैरेक्टर को कभी नहीं भूल पाएंगे, जिसकी भूमिका मैंने निभाई है।