Drugs Problem in Punjab: नशे की लत पूरी करने के लिए बेच दिया घर का सामान, अब शेल्फ पर सिर्फ मृतकों की तस्वीरें
Drugs Problem in Punjab प्रदेश में नशे को लेकर पिछड़ी बस्तियों में हालात बेहद बद्तर हो चुके हैं। यहां पर कई युवाओं ने नशे की लत में पड़कर घर का सामान बेच डाला। अब घर खाली हो गए हैं और उनमें मृतकों की फोटो ही लटकती मिलती है।

दिलबाग दानिश, लुधियाना। प्रदेश में नशे को लेकर पिछड़ी बस्तियों में हालात बेहद बद्तर हो चुके हैं। यहां पर कई युवाओं ने नशे की लत में पड़कर घर का सामान बेच डाला। अब घरों के घर खाली हो गए हैं और उन खाली घरों में मृतकों की फोटो ही लटकती मिलती है। ऐसी ही कुछ तस्वीर लुधियाना के सेंसी मोहल्ले की है। इस मोहल्ले में पिछले दो साल में नशे के कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है। यहां की संकरी सी गली में एक खस्ताहाल घर है। इसमें रहने वाले अजय कुमार की जुलाई 2021 में मौत हो चुकी है।
तस्वीर लुधियाना के सेंसी मोहल्ले की है, इस सेल्फ पर पड़ा सामान अजय कुमार ने बेचकर नशा कर लिया और बाद में खुद भगवान को प्यारा हो गया। फाेटाे कुलदीप काला
अब उसकी फोटो वहां पर छह फीट के एक खाली शेल्फ पर पड़ी है। जिस सेल्फ पर फोटो पड़ी है, उस पर कभी घरेलू सामान रखा हुआ था, जिसे अजय कुमार ने नशे की लत पूरी करने के लिए बेच दिया। अब हालात ये हैं कि उसका छोटा भाई भी नशा करने लगा है और घर का सामान चोरी कर लेता है। अब इस समय चोरी के केस में जेल में बंद हैं और परिवार उसकी जमानत भी नहीं करवा रहा। इसी मोहल्ले में रहने वाला राकेश शर्मा चार बच्चों का बाप था। मोहल्ले में ही नशा बेचने वाले तस्कर ने उसे नशे पर लगा दिया और कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। अब पत्नी गाड़ियों में घूमकर सामान बेचती है और बच्चे भी मजदूरी करते हैं। एक बेटा घर पर रहकर रखवाली करता है कि कोई सामान ही न उठा ले जाए।
इसी मोहल्ले में रज्जो रहती हैं, उसके पति राजू की मौत 2019 में हो गई थी। मोहल्ले में हो रही मौतों का मुद्दा उसने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उठाया था। घर का सामान राजू ने नशे के लिए चोरी कर बेच दिया। अब घर पर उतने की बर्तन हैं, जिसमें वह खाना खा सकें, कपड़े भी बहुत कम हैं। अगस्त 2021 में मोहल्ले के लोगों ने नशे के खिलाफ आवाज उठाई थी और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया गया था, लेकिन खास कार्रवाई नहीं हुई। अब रज्जो का मनोबल ही टूट गया है। वह कहती है कि होना कुछ नहीं है। नशा इसी तरह बिकता रहेगा और गरीबों के घर खाली होते रहेंगे। पुलिस व नेताओं के घर भरते रहेंगे।
लुधियाना के सेंसी मोहल्ला की रज्जो के पति राजू ने घर का सामान बेच दिया। रज्जो ने फोटो करवाने से मना कर दिया। मगर पति की फोटो के साथ घर के हालात दिखाए। फोटो कुलदीप काला
शादी के लिए पिता ने दिए 30 लाख, 28 लाख का चिट़्टा पी गया
शहर के संगलां वाला शिवाला इलाके में एक होजरी कारोबारी ने अपने बेटे को अकाउंट में जमा करवाने के लिए 30 लाख रुपए दे दिए, ताकि उसकी शादी के समय काम आ सकें। कोरोना महामारी आने के बाद काम में कुछ कमी आई तो उसने बेटे से कहा कि अकाउंट से कुछ पैसे निकलवा दे। तब बेटा पैसे निकलवाने में आनाकानी करने लगा। बाद में शक होने पर पिता ने सख्ती की तो पता चला कि बेटे ने नशे पर ही 28 लाख रुपये उड़ा दिए हैं। उसके साथी भी उसी से लेकर नशा किया करते थे। इसी सदमे में पिता की मौत तक हो गई। हालात ये हैं कि अब होजरी का काम बंद हो गया है और बेटा चिकन की दुकान पर काम करता है।
पिता ने उठाया तस्करों के खिलाफ झंडा तो बेटे को शिकार बना बना दिया
नशेड़ी पीरू बंदा नशे का गढ़ है। यहां पर हलवाई का काम करने वाले राम चंद्र बताते हैं कि उन्हें लगा कि नशा परिवारों में कड़वाहट पैदा कर रहा है। इसलिए ही उन्होंने नशे के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी। इसी बात के चलते नशा तस्करों ने उसके बेटे को ही नशे पर लगा दिया। वह नशे की अधिक डोज लेने लगा तो शरीर में कई रोग लग गए। नशे के चलते बेटे की पिछले साल तीन अक्टूबर को मौत हो गई। रामचंद्र कहते हैं कि उनकी नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।