Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: लुधियाना के 25 सरकारी स्कूलाें में पानी पीने योग्य नहीं, जांच में सैंपल पाए फेल

    By Asha Rani Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 08:59 AM (IST)

    Punjab News शहर के स्कूलाें में दूषित पानी पीने काे बच्चे मजबूर हाे रहे हैं। विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के दावे फेल साबित हाे रहे हैं। जांच में फिर 25 सरकारी स्कूलों का पानी पीने योग्य नहीं मिला।

    Hero Image
    Punjab News: स्कूलों में स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

    आशा मेहता, लुधियाना। Punjab News: सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच ने एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में पेयजल व्यवस्था की हकीकत को सामने ला दिया है। विभाग की जांच में सामने आया है कि दो दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों का पानी पीने लायक नहीं (नान पोर्टेबल) है। पानी में स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने वाले बैक्टिरिया मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बार की तरह पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने पानी की सैंपलों के फेल होने की जानकारी डीसी, डीईओ को भेज दी है। रिपोर्ट में सरकारी स्कूलों में पेयजल सप्लाई की टंकियों की सफाई न होने और क्लोरीनेशन के अभाव का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही स्कूलों में पीने वाले पानी की टंकियां साफ करवाने और क्लोरीनेशन की बात कही गई है।

    इन सरकारी स्कूलों के समर्सिबल से लिए पानी के सैंपल हुए फेल

    • सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रकबा सुधार
    • सरकारी मिडल स्कूल हठूरगुरु
    • नानक बाल विकास केंद्र जगराओं
    • सरकारी हाई स्कूल रूड़का पक्खोवाल
    • सरकारी प्राइमरी स्कूल पत्ती मुलताली सिधवांबेट
    • सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काकड़ तिहाड़ा सिधवाबेट
    • सरकारी प्राइमरी स्कूल मानपुरसरकी
    • प्राइमरी स्कूल भरथला माछीवाड़ा
    • सरकारी सनियर सेकेंडरी स्कूल सिधवां बेट
    • सरकारी प्राइमरी स्कूल सवददी सिधवां बेट
    • सरकारी प्राइमरी स्कूल सवददी सिधवां बेट
    • सरकारी मिडल स्कूल सवददी सिधवां बेट
    • सरकारी हाई स्कूल दहिड़ मानुपुर
    • सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंमा जटटपुरा हठूर
    • अकाल अकादमी धमोट पायल
    • सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबरपुरा मलौद
    • एसजीजीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंदवाल
    • मानव विकास केंद्र गोंदवाल
    • लुधियाना सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल
    • बरमी पक्खोवाल सरकारी हाई स्कूल माछीवाड़ा
    • शेरपुर बेट सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुंघराली
    • सरकारी प्राइमरी स्कूल रत्तोवाल सुधार
    • सरकारी मिडल स्कूल चूहड़पुर झाड़ साहिब
    • सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डल्ला हठूर
    • सरकारी हाई स्कूल भम्मीपुरा हठूर

    दूषित पानी से हाे सकती है पेट से संबंधित बीमारियां

    मेडिसन विशेषज्ञ डा. गुरमीत सिंह कहते हैं कि दूषित पेयजल पीने से सरकारी स्कूल के बच्चों को पेट से संबंधित कई बीमारियां हो सकती है। हैजा, डायरिया,उलटी दस्त के अलावा पेट में गंभीर रोग होसकते हैं। ऐसे में स्कूलों में साफ पानी का इंतजाम तो लाजिमी तौर पर होना चाहिए।

    सरकारी स्कूलों में दोबारा से क्लोरीनेशन ड्राइव शुरू करेंगे: डीसी

    डीसी सुरभि मलिक का कहना था कि जुलाई में जब सैंपल फेल होने की जानकारी मिली थी, तब हमने नगर निगम, वाटर एंड सेनिटेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर उन्हें कहा था कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसे लेकर पुख्ता कदम उठाएं। नगर निगम व डिपार्टमेंट आफ वाटर सप्लाई एंड सेनिटेशन सारे स्कूल के लिए इनपैनल्ड एजेंसी है। मीटिंग में एक्सियन को कहा था कि वह अपने हेडआफिस लेवल पर जो भी डिपार्टमेंट है, उनसे सरकारी स्कूलों में साफ पानी के बंदोबस्त को लेकर फंड सेंशन करवाएं। क्योंकि जिला लेवल पर हम तो केवल क्लोरीनेशन ही करवा सकते हैं। बडे प्रोजेक्ट तो उपर से होते हैं। लेकिन फिर भी हम अपने स्तरपर दोबारा क्लोरीनेशन ड्राइव चलएंगे और स्टेट गवर्नमेंट को भी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल प्रोजेक्ट को लेकर रिमांइडर भेज देंगे।