Ludhiana News: डॉ मनसुख मांडविया ने कहा, "रेवड़ी कल्चर को कतई प्रोमोट नहीं करती मोदी सरकार..."
मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर सर्किट हाउस में बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।स्वास्थ्य मंत्री डॉ मांडविया ने कहा पिछले नौ सा ...और पढ़ें

लुधियाना, जागरण संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने दावा किया है कि पिछले नौ साल के कार्यकाल में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने बिना भेदभाव सबका विकास किया है और जनकल्याण के कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने में लिए किसी भी तरह की राजनीति नहीं की। तभी तो भारत की छवि आज विश्व में मजबूत हुई है और विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है।
मोदी सरकार को 9 साल पूरे
दरअसल, मोदी सरकार के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर सर्किट हाउस में बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में देश काफी आगे बढ़ा है और बदल भी गया है। इस दौरान कोविड जैसी कई विश्व व्यापी चुनौतियां भी आईं, लेकिन इस काल में भी भारत ने 140 करोड़ लोगों को वैक्सीन का सुरक्षा चक्र दिया और विश्व में भी वैक्सीन की आपूर्ति करके नए आयाम स्थापित किए।
मोदी सरकार ने 2047 का रोडमैप तैयार किया: स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में योजनाओं को अमल में लाने की कमी दिखी, लेकिन मोदी सरकार ने 2047 में भारत की आजादी के सौ साल पूरे होने पर देश को विकसित देश बनाने के लिए बकायदा रोड मैप बना कर इस पर काम भी शुरू कर दिया है। मोदी सरकार ने देश के सशक्तिकरण पर फोकस किया, उन्होंने रेवड़ी कल्चर को कतई प्रोमोट नहीं किया। आज केंद्र से यदि सौ रुपया चलता है, तो सौ का सौ ही नीचे लभार्थी तक पहुंचता है। जबकि, पूर्व पीएम राजीव गांधी कहते थे कि केवल पंद्रह पैसे ही लाभार्थी को मिलते थे।
'आयुष्मान भारत' से करोड़ों लोगों को मिला लाभ
डॉ मांडविया ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 12 करोड़ परिवारों एवं साठ करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मेडिकल लाभ मिल रहा है। देश में 42 हजार अस्पताल इस योजना में कवर हैं। जहां लोग इलाज करवा सकते हैं। पंजाब में कुछ समय तक इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला, अस्पतालों को वक्त पर पैसा नहीं मिल पाया था। इस बारे में अब फिर से सूबा सरकार के साथ बात करने के बाद यह लाभ मिलना शुरू हो गया है।
मांडविया ने कहा कि देश में 9500 और पंजाब में 250 जन औषधि केंद्र चल रहे हैं। इनमें लोग 1200 तरह की दवाएं सस्ती खरीद सकते हैं। देश के इन केंद्रों में रोजाना दस से पंद्रह लाख लोग दवा खरीदने आते हैं। इस अवसर पर यूपी के पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, बीजेपी पंजाब के प्रवक्ता अनिल सरीन, महासचिव जीवन गुप्ता, जिला प्रधान रजनीश धीमान, राकेश राठौर समेत कई नेता मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।