अब घर बैठे डाउनलोड करें अपने चालान की कॉपी
अगर आपका चालान गुम हो गया है या फिर वो फट गया है, तो उसके लिए अब आपको दलालों को 'यादा पैसे देने या परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि लुधियाना ट्रैफिक ...और पढ़ें

गगनदीप रत्न, लुधियाना:अगर आपका चालान गुम हो गया है या फिर वो फट गया है, तो उसके लिए अब आपको दलालों को ज्यादा पैसे देने या परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि लुधियाना ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपनी ऑनलाइन चालान कॉपी की सुविधा शुरू की गई है। इसे आप एक ही क्लिक में अपनी चालान कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं यहा आपको चालान के जुर्माने के बारे में भी पूरी डिटेल मिलेगी। फिलहाल इस पेज पर पुलिस द्वारा काफी जोरों से काम किया जा रहा है, जोकि लोगों को सुविधा देगा।
ऐसे करें डाउनलोड
लुधियाना पुलिस के पेज (लुधियाना पुलिस डॉट कॉम) पर जाकर वहा बने ई-चालान की ऑपशन पर क्लिक करें। इसके बाद वहा ट्रैफिक विंग का पेज खुलेगा जिसमें दो कॉलम है। एक में वाहन का नंबर और दूसरे में वाहन कौन सा है, इसके बारे में लिखें। फिर आपको वाहन के चालान की पूरी डिटेल मिल जाएगी। इसमें चालान नंबर क्या है? चालान कहा हुआ? किस आफिसर ने किया? वाहन कौन चला रहा था? चालान का कारण क्या था? ये सब डिटेल उसमें मिलेगी। जिसकी आप पीडीएफ कापी पर क्लिक करें और उसका प्रिंटआउट आप आसानी से ले सकते है।
ये थी परेशानी
इससे पहले चालान गुम होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों को दलालों का सहारा लेना पड़ता था, जो अपनी सेटिंग बताकर चालान की कापी निकलवा लेते थे और फिर लोगों से हर चालान के बदले 200 से 300 रुपये एक्सट्रा लेते थे। यही नहीं वो चालान रेट में भी हेराफेरी कर देते थे। चालान भुगतान के लिए आने वाले लोगों से 500 के चालान का रेट 700 बताते थे। इससे वो सरकारी दफ्तरों के बाहर ही ठगे जाते थे।
यहा से डाउनलोड करें चालान रेट कॉपी
अगर आपको खुद के चालान का रेट पता करना है तो उसकी भी ऑप्शन है। लुधियाना पुलिस के पेज पर ट्रैफिक पुलिस के कॉलम की ऑपशन है। जिस पर क्लिक करने से पता चलेगा, किस नियम तोड़ने का क्या जुर्माना है। उस लिस्ट को देखकर ही वो अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं जिससे उन्हें एजेंट्स को ज्यादा पैसे देने की नौबत नहीं आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।