Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डोनाल्ड की जीत से भारत को फायदा, ग्लोबल लड़ाई हो सकती है बंद'; पंजाब के Exporters को ट्रंप से उम्मीद

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:34 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Win) की जीत से पंजाब के एक्सपोर्टर्स में खुशी की लहर है। ट्रंप के अगले कार्यकाल में भारतीय निर्यातकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। उनका मानना है कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दोस्ती से भारत-अमेरिका (India-America Relations) के रिश्तों में मजबूती आएगी और इससे निर्यात बढ़ेगा।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत

    मुनीश शर्मा, लुधियाना। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एक्सपोर्टर्स में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ट्रंप के अगले कार्यकाल में भारतीय निर्यातकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। क्योंकि वह पहले ही चीनी उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने की बात कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के प्रमुख एक्सपोर्टर ट्रंप की जीत से खासे उत्साहित हैं। शहर के एक्सपोर्टरों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया। एक्सपोर्टरों का कहना है कि ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती जग जाहिर है और इस नतीजे से ग्लोबल मार्केट में भारत-अमेरिका के रिश्ता का अच्छा असर देखने को मिलेगा। ट्रंप कई बार चीन पर ज्यादा डयूटी लगाए जाने की बात कह चुके हैं।

    भारत में निवेश के बढ़ेंगे अवसर

    इससे अमेरिका में चीन की एक्सपोर्ट कम होगी और भारत में ज्यादा ऑर्डर आएंगे। इसके साथ ही मैन्यूफेक्चरिंग अनुबंध बढ़ेंगे और भारत में अधिक निवेश आएगा। इसके चलते स्टील में उठापठक देखने को मिल सकती है। क्योंकि ट्रंप की ओर से स्टील पर डयूटी लगाने की बात कही गई थी, जिससे भारतीय फिनिशड गुड्स में अच्छे लाभ होने की उम्मीद है।

    एक्सपोर्टरों को सबसे बड़ा लाभ इस जीत में ग्लोबल लड़ाई के बंद होने का लग रहा है। इससे सहमे बाजार में ग्रोथ देखने को मिलेगी। अच्छे विजन को किया प्रदर्शित ट्रंप की जीत ने भारतीय एक्सपोर्टरों के लिए अच्छे विजन को प्रदर्शित किया है।

    चीन के साथ अमेरिका का कारोबार अगर धीमा होता है, तो इसका सीधा लाभ भारत में देखने को मिलेगा। भारतीय कंपनियों के लिए मैन्यूफेक्चरिंग सांझ के साथ अवसर बढ़ेंगे।

    एससी रल्हन, एमडी श्री टूल्स।

    भारत की इकनॉमी बढ़ेगी अमेरिका के नतीजों का असर भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर देखने को मिलेगा। इससे आईटी सेक्टर, मैन्यूफेक्चरिंग एवं स्टाक मार्केट में निवेश में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी और भारत की इकनामी भी बढ़ेगी।

    ग्लोबल झगड़ों को निपटाने में मोदी और ट्रंप की जोड़ी अहम योगदान दे सकती है।

    संजय गुप्ता, एमडी नाइस एक्सपोर्ट।

    कारोबार की रफ्तार होगी तेज इस समय चीन में निवेश तेजी से बढ़ रहा था। भारत से भी कई अमेरिकन कंपनियों ने कारोबार को तब्दील करने का मन बनाया था, लेकिन बदले समीकरण से भारत और अमेरिका में दोबारा कारोबार की रफ्तार तेज होने से अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।

    वरूण कपूर, एमडी रेमसन एक्सपोर्ट।