कंपाउंडर की बहन को हवस का शिकार बनाता रहा डॉक्टर, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा
डॉक्टर अपने कंपाउंडर की अनुपस्थिति में उसकी बहन को हवस का शिकार बनाता रहा। इसके कारण युवती गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ।
जेएनएन, लुधियाना। साहनेवाल में क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर अपने कंपाउंडर की बहन को हवस का शिकार बनाता रहा। युवती ने इसका खुलासा तब किया जब वह दो माह की गर्भवती हो गई। युवती से वह शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता था, लेकिन अब डॉक्टर शादी करने से मना कर रहा है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
युवती ने बताया कि डॉक्टर विजय ने सुआ रोड पर क्लीनिक खोली हुई है। क्लीनिक में उसका भाई कंपाउंडर का काम करता है। युवती प्रतिदिन दोपहर में अपने भाई को खाना देने जाती थी। तीन माह पूर्व एक दिन वह खाना देने गई तो क्लीनिक में उसका भाई नहीं था।
यह भी पढ़ें: जगराते में आई दो बहनों को उठा ले गए युवक, बनाया हवस का शिकार
इस दौरान डॉक्टर ने उसे क्लीनिक के अंदर बुला लिया और मीठी-मीठी बातें करने लगा। इसके बाद डॉक्टर ने उससे यह कहते हुए शारीरिक संबंध बना लिए वह उससे शादी करेगा। उस दिन के बाद से वह उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती ने विरोध इसलिए नहीं किया, क्योंकि डॉक्टर ने उससे शादी का वादा किया था।
यह भी पढ़ेंः पति की गैरमौजूदगी में आता था महिला का आशिक, झगड़ा हुआ तो उठा लिया बच्चा
इसी दौरान युवती दो महीने की गर्भवती हो गई। उसने जब डॉक्टर से शादी करने के लिए कहा तो उसने इससे इन्कार कर दिया। युवती ने अब थाना साहनेवान में मामला दर्ज कराया है। जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह के मुताबिक युवती के अदालत में बयान दर्ज करवा दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।