Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की गैरमौजूदगी में आता था महिला का आशिक, झगड़ा हुआ तो उठा लिया बच्चा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 12:11 PM (IST)

    महिला के एक युवक से विवाहेत्तर संबंध थे। जब भी पति जाता तो आशिक महिला के घर आ जाता। उसका महिला से झगड़ा हुआ तो उसने उसका बच्चा उठा लिया।

    पति की गैरमौजूदगी में आता था महिला का आशिक, झगड़ा हुआ तो उठा लिया बच्चा

    जेएनएन, जालंधर। थाना एक के इलाके से सोमवार को लापता हुए चार साल के बच्चे के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बच्चे की मां के एक युवक से अवैध संबंध थे। वह महिला के पति की गैरमौजूदगी में आता था और महिला के साथ रहता था। तीन दिन पूर्व युवक का महिला से झगड़ा हुआ तो वह उसका बच्चा उठाकर नकोदर छोड़ आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को नकोदर के गौहीरां गांव से बरामद बच्चे ने पहले अपनी ही मां के पास जाने से इन्कार कर दिया था। पुलिस को शक हुआ और जांच फिर से शुरू की तो मामला अवैध संबंधों का निकला। थाना एक के एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र से सोमवार को 4 साल के एक बच्चे का अपहरण हो गया था। गोपी के पिता राजन जब काम से शाम छह बजे लौटे तो खोजबीन शुरू की। नहीं मिला तो थाना एक में केस दर्ज कराया।

    एसएचओ ने गोपी की फोटो वाट्सअप पर वायरल की तो पता चला कि बच्चा नकोदर के गौहीरां में पीर बाबा के स्थान पर मिला है और उसे नकोदर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गोपी को नकोदर पुलिस ने लिया और उसकी मां रमनदीप कौर के हवाले किया, लेकिन गोपी अपनी मां को देखकर रोने के साथ ही जाने से भी इन्कार करने लगा। इसके बाद पुलिस को उसकी मां पर कुछ शक हुआ।

    पुलिस ने घर आने जाने वाले सभी लोगों की लोकेशन ट्रेस की। पाया कि घर में शाम को गोपी को घुमाने वाले इलाके का ही विजय कुमार उर्फ बंटी की लोकेशन उसी वक्त गौहीरां की निकली। बंटी को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बच्चे को पीर बाबा के स्थान पर ले जाना मान लिया। उसने पूछताछ में बताया कि महिला और उसके बीच अवैध संबंध हैं। वह हमेशा बच्चे के पिता की गैरमौजूदगी में उसके घर आता-जाता था। इधर, कुछ दिनों से उसके और बच्चे की मां के बीच झगड़ा चल रहा था। इसी खुन्नस में उसने बच्चे को उठा लिया था। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें : चाची बुला रही है कहकर नाबालिग लड़की को ले गया युवक, फिर किया दुष्कर्म

    बंटी के घरवालों ने दिया धरना

    नकोदर में गौहीरा गांव में 4 साल के बच्चे को छोड़कर आने वाले विजय कुमार उर्फ बंटी के पकड़े जाने के बाद बुधवार रात घरवालों ने थाना एक में धरना दिया। उनका कहना था कि बंटी और बच्चे की मां दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। बच्चे की मां ने ही बंटी को बीएसएफ कालोनी में बच्चे को दिया था। मांग की कि पुलिस बच्चे की मां को भी गिरफ्तार करें।

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिग लड़की का कोर्ट के आदेश पर कराया गया गर्भपात