Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट मेडिकल कालेज के डाक्टर ने PG की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, पैर की हड्डियां टूटी; हालत गंभीर

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 02:28 PM (IST)

    पंजाब के फरीदकोट में डाक्टर ने पीजी की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। वाइस चांसलर के वार्ड में ड्यूटी करता है। डाक्टर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने माैके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फरीदकोट में डाक्टर ने पीजी की दूसरी मंजिल छलांग लगा दी। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। वाइस चांसलर डा. राज बहादुर के आर्थो वार्ड में ड्यूटी करने वाले एक डाक्टर ने पीजी की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गई, घायल अवस्था में डाक्टर को मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एमबीबीएस फाइनल ईयर का स्टूडेंट शेखर रतन महाराष्ट्र के नासिक जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। वह छह महीने की इंटर्नरशिप कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद दबाव में है एमबीबीएस व एमडी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट

    घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि बाबा फरीद यूनिर्वसिटी इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी यक्षपाल सिंह ने बताया कि यहां एमबीबीएस व एमडी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट बेहद दबाव में है, विद्यार्थियों की ओर से कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखकर प्रेशर कम करने के लिए ड्यूटियां कम करने की मांग की गई है। परंतु यूनिवर्सिटी प्रशासन ड्यूटियां कम नहीं कर रहा है। इसी परेशानी के चलते शेखर ने फरीदकोट शहर के जनिया मोेहल्ले में एक निजी पीजी की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

    आर्थो वार्ड में रात्रि ड्यूटी पर तैनात है शेखर

    उन्होंने बताया कि उक्त डाक्टर शेखर वाइस चांसलर डा. राज बहादुर के आर्थो वार्ड में रात्रि ड्यूटी कर रहा था। हालांकि घटना की सूचना मेडिकल कालेज द्वारा डा. शेखर के परिजनों को बता दी गई है, उनके फरीदकोट पहुंचने के बाद ही सभी स्थित स्पष्ट होगी, क्योंकि मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस मामले में बेहद गोपनीयता बरती जा रही है। गाैरतलब है कि पिछले दिनाें वीसी डा. राज बहादुर ने इस्तीफा दे दिया था। इसकाे लेकर काफी बवाल मचा था। स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जाैड़ामाजरा ने वीसी काे गंदे गद्दे पर लिटाया था। इसके बाद ही आहत हाेकर राज बहादुर ने पद से इस्तीफा दिया था।

    यह भी पढ़ें-Commonwealth Games 2022: चारा काटने वाली हरजिंदर काैर ने काटी जीत की 'फसल', कामनवेल्थ में ब्रांज जीतने के बाद पंजाब में जश्न