Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ludhiana News: दिवाली के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध पुख्ता, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात; गजटेड अफसर तक फील्ड में

    By Dilbag SinghEdited By: Vinay kumar
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 12:09 PM (IST)

    लुधियाना दिवाली पर पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध पुख्ता कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा द्वारा दिए आदेशों के बाद धनतेरस से ही पांच हजार से भी ज्यादा पुलिस मुलाजिमों को मैदान में उतारा गया है। पेट्रोलिंग टीमों को भी मैदान में उतार दिया गया है।

    Hero Image
    Ludhiana News: दिवाली के मद्देनजर लुधियाना में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

    दिलबाग दानिश, लुधियाना। दीपावली पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग बिना किसी डर के दीपावली मनाएं, इसके लिए सभी कर्मियों की छुटि्टयां रद कर दी गई हैं। अब पुलिस के एसीपी स्तर तक के अधिकारी फील्ड में रहेंगे। यही नहीं, पेट्रोलिंग टीमों को भी मैदान में उतार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा द्वारा दिए आदेशों के बाद धनतेरस से ही पांच हजार से भी ज्यादा पुलिस मुलाजिमों को मैदान में उतारा गया है। इनमें पुलिस के साथ पंजाब आर्म्ड फोर्स, रिजर्व पुलिस फोर्स को भी मैदान में उतारा गया है। अति संवेदनशील जगहों पर क्विक रिस्पांस टीम और एसओजी के मुलाजिमों को उतारा गया है।

    पुलिस की बुलेट प्रूफ गाड़ी और बख्तरबंध गाड़ी के साथ भी एरिया में जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी अधिकारियों को स्टेशन नही छोड़ने के लिए कहा गया है।

    शहर निवासी बिना डर के दिवाली मनाएंः सीपी कौस्तुभ शर्मा

    पुलिस कमिश्नर डा. कौस्तुभ शर्मा ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए भरोसा दिलाया है कि वह बिना किसी भी डर के दीपावली मनाएं। पुलिस फोर्स आपकी खुशियों की सुरक्षा में तैनात की गई है। सीपी का कहना है कि वह खुद और सभी पुलिस अधिकारी चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

    होटल संचालकों और पीजी मालिकों को भी दी हिदायतें, बिना आइडी न दें कमरा

    पुलिस की तरफ से होटल, होस्टल और पीजी संचालकों को विशेष हिदायतें जारी की गई हैं कि वह बिना आइडी प्रूफ के किसी भी को अपने पास नहीं रहने दें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति कमरा लेने के लिए आता है तो इस संबंधी तुरंत पुलिस के पास सूचना दें। यही नहीं, पुलिस की तरफ से धर्मशाला और धार्मिक स्थलों पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

    मिल रहे हथियारों के कारण हाई अलर्ट

    पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पुलिस की तरफ से लगातार सर्च आपरेशन चलाए जा रहे हैं। इनमें कई ऐसे बदमाश मिले हैं, जिनसे गैंगस्टरों व आतंकियों के लिंक सामने आ रहे हैं। पुलिस ने पिछले समय के दौरान पंजाब से गैंगस्टरों से हैंड ग्रेनेड, एके 47 जैसे खतरनाक हथियार बरामद किए हैं। यही कारण है कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस हाई अलर्ट पर है। यही कारण है कि पुलिस की मुस्तैदी ज्यादा है।