Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी वोल्वो पंजाब के लोगों और एनआरआइ के लिए वरदान, कल जालंधर में उद्घाटन

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 04:59 PM (IST)

    पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए कुल 19 वोल्वो चलाई जा रही हैं। सबसे अधिक 6 बसें जालंधर से चलाई जाएंगी। चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए 4 बसें चलाई जाएंगी। इनके अलावा लुधियाना पठानकोट और होशियारपुर से भी दिल्ली एयरपो4ट के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    जालंधर से 15 जून को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस सेवा की शुरूआत की जाएगी।

    जासं, फरीदकोट। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 15 जून को जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा का उद्घाटन करेंगे। ये बसें पंजाब के विभिन्न शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी और इन बसों का किराया निजी परिवहन द्वारा लिए जाने वाले किराए से काफी कम होगा। इस योजना से न केवल पंजाब के लोगों को बल्कि पंजाब और विदेशों में रहने वाले अनिवासी भारतीयों को भी लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि परिवहन माफिया का लंबे समय से नई दिल्ली हवाईअड्डे के लिए एकाधिकार था। वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते थे। अब इन सुपर लग्जरी बसों का किराया निजी बसों के किराए से कम होगा और परिवहन विभाग यात्रियों को निजी परिवहन से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में टिकट बुकिंग के लिए यात्री वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा विभाग के बस आगमन और प्रस्थान कार्यक्रम का विवरण भी इन वेबसाइटों पर उपलब्ध है।

    उन्होंने कहा कि राज्य को फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए मुख्यमंत्री का यह निर्णय सराहनीय है।सरकार द्वारा वाल्वो बस सेवा शुरू करने से अब राज्य में ट्रांसपोर्ट माफिया का पूरी तरह सफाया हो जाएगा और पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 

    सीएम मान और केजरीवाल कल दिखाएंगे हरी झंडी

    जालंधर के शहीद-ए-आजम अंतरराज्यीय बस अड्डे से 15 जून को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बस सेवा की शुरूआत की जाएगी। उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर से नई दिल्ली की वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत कुल 19 वोल्वो चलाई जा रही हैं। सबसे अधिक 6 बसें जालंधर से चलाई जाएंगी। चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए 4 बसें चलाई जाएंगी। इनके अलावा लुधियाना, पठानकोट और होशियारपुर से भी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी।