Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा में घमासान, नोटा और वोटिंग के वायरल मैसेज से असमंजस में अनुयायी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 08:12 PM (IST)

    पंजाब चुनाव से तीन दिन पहले डेरा सच्चा साैदा के दाे गुटाें के मैसेज ने अनुयायियाें काे असमंजस में डाल दिया है। एक पक्ष नाेटा ताे दूसरा वाेटिंग की अपील कर रहा है। पंजाब में 20 फरवरी काे मतदान हाेना है।

    Hero Image
    डेरा सच्चा सौदा सिरसा में गुटबंदी खुलकर सामने आ गई है।

    बठिंडा, [गुरप्रेम लहरी]। पंजाब चुनाव से 3 दिन पहले डेरा सच्चा सौदा सिरसा में गुटबंदी खुलकर सामने आ गई है। डेरे का एक गुट अनुयायियाें को नोटा का बटन दबाने काे बाेल रहा है जबकि दूसरा गुट वोटिंग का संदेश दे रहा है। डेरे के मीडिया विंग ने वीरवार को मीडिया को मेल करके इस बात की सूचना दी है। डेरे का कहना है कि कुछेक शरारती तत्व नोटा का गलत प्रचार कर रहे हैं जबकि डेरा प्रबंधन ने ऐसा कोई कोई फैसला नहीं लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेथ वर्सेज वर्डिक्ट पेज पर डाली पोस्टें

    असल में कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर फेथ वर्सेज वर्डिक्ट पेज पर ऐसी पोस्टें डाली जा रही हैं, जिसमें डेरा प्रेमी नोटा का बटन दबाने की बात कर रहे हैं। इस पेज को चलाने वाले डा मोहित इंसा ने नोटा का बटन दबाने की मुहिम चलाई है। उनके साथ काफी डेरा प्रेमी जुड़े हुए हैं और वह पंजाब के विभिन्न शहरों से ऐसे वीडियो अपने पेज पर डाल रहे हैं।

    दूसरी ओर डेरे के मीडिया विंग ने मीडिया को मेल भेज सूचित किया है कि पंजाब चुनाव से पहले कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए साध-संगत को भ्रमित करने काे हथकंडे अपना रहे हैं। ये बात डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहीं है। कुछ लोग शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की वर्दी पहनकर डा. गुरमीत राम रहीम के हवाले से नोटा का बटन दबाने की बात कहकर इंटरनेट मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं जोकि बिल्कुल गलत है। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की अफवाहों में नहीं आना है।

    उम्मीदवारों को वोट दें न कि नोटा का बटन दबाएंः राम सिंह

    डेरा प्रबंधन द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया कि नोटा का बटन दबाना है। बल्कि डेरा प्रेमियों काे कहा गया है कि वे उम्मीदवारों को वोट दें न कि नोटा का बटन दबाएं। कुछेक शरारती तत्व ऐसा भ्रम फैला रहे हैं। जबकि डेरा प्रबंधकीय समिति की ओर से ऐसा कोई संदेश किसी को नहीं दिया गया।-राम सिंह,सदस्य,राजनीतिक विंग,डेरा सच्चा सौदा

    नोटा का बटन दबाने का फैसला डेरा प्रबंधन का नहीं है, लेकिन डेरा प्रेमी यह चाहते हैं कि वोट नोटा को डाली जाए। मेरे पास पूरे पंजाब से ऐसे वीडियो हर रोज आ रहे हैं ,जिनमें डेरा प्रेमी नोटा का बटन दबाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। हम उनके वीडियोज को पेज पर डाल रहे हैं।-डा.मोहित इंसा, फेथ वर्सेज वर्डिक्ट