Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Cases in Ludhiana: औद्याेगिक नगरी में डेंगू का कहर, 18 नए केस आने से हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 03:30 PM (IST)

    Dengue Cases in Ludhiana शहर में माैसमी बीमारियाें का खतरा लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में 28 मरीज अस्पताल में भर्ती है और 106 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा काेविड और फ्लू के केस भी बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    Dengue Cases in Ludhiana: लुधियाना में डेंगू के मामले बढ़े। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Dengue Cases in Ludhiana: औद्याेगिक नगरी में डेंगू का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। डेंगू केसों की संख्या में इन दिनों बढ़ाेतरी हो रही है। शुक्रवार काे डेंगू के 18 नए मामले आने के बाद हड़कंप मच गया। जिला लुधियाना में डेंगू के 282 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 18 नए मामलों में 13 केस शहरी और पांच केस ग्रामीण इलाकों से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में 28 मरीज अस्पताल में भर्ती है और 106 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में जनवरी से दिसंबर तक डेंगू के 1829 मरीज मिले थे। जिसमें से 13 मरीजाें की मौत हुई थी। जबकि साल 2020 में 1355 मरीज डेंगू पाजिटिव मिले थे और इनमें से दो मरीजों की मौत हुई थी। वहीं साल 2019 में डेंगू की चपेट में 1509 मरीज मिले थे, माैत कोई नहीं थी।

    स्वाइन फ्लू के 4 संदिग्ध मामले रिपाेर्ट

    दूसरी तरफ स्वाइन फ्लू के चार संदिग्ध मामले आए हैं। इस सीजन में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले साल मरीजाें की संख्या काफी कम थी। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मामले नवंबर से लेकर फरवरी के बीच ही आते रहे हैं। जुलाई से सितंबर में बहुत कम मामले आते थे। लेकिन इस साल वायरस का व्यवहार अलग लग रहा है। यही विशेषज्ञों की चिंता की वजह है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले साल 2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक स्वाइन फ्लू का केवल एक मरीज मिला था, जबकि 2020 में एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ था।

    दो मरीजाें की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव

    शुक्रवार दो सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है जोकि जिले से संबंधित रहे। जिले में कोरोना केसों की संख्या 113584 तक पहुंच गई है और अब तक 3018 मौतें हो चुकी हैं। इस दिन 1643 सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गए। वर्तमान में कोरोना के 17 एक्टिव केस हैं, जिनमें 16 संक्रमित होम आइसोलेशन में तथा एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Diwali Celebration: लुधियाना में जगमग हुए बाजार, कलरफुल दीये और कैंडल्स की मार्केट में भरमार

    यह भी पढ़ें-लुधियाना में ठगी का नया तरीका, डालर के बहाने व्यापारी से लिए 2 लाख; साबुन की टिकिया थमाई