लुधियाना में डा. इंद्रजीत के नेतृत्व में विधायक बग्गा से मिला प्रतिनिधमंडल, सलेम टाबरी में बढ़ रहे नशे को रोकने की मांग
लुधियाना में कोटनीस एक्युपंचर अस्पताल के डायरेक्टर डा. इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सलेम टाबरी जस्सियां रोड जोधेवाल बस्ती मे बढ़ रहे नशे के दुरुपयोग के प्रति उनका केंद्रित किया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में डा. कोटनीस एक्युपंचर अस्पताल के डायरेक्टर डा. इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा से मिला। प्रतिनिधिमंडल द्वारा चौधरी मदन लाल बग्गा को जीत पर बधाई दी और सलेम टाबरी, जसिया रोड, जोधेवाल बस्ती मे बढ़ रहे नशे के दुरुपयोग के प्रति उनका ध्यान केंद्रित किया। जिस पर बग्गा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार नशे पर पूरी तरह से नकेल करेगी।
इस विषय पर लुधियाना को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए जल्दी ही सभी सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंजाब की नौजवान पीढ़ी को नशे जैसी भयानक आदतों से बचाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। सामाजिक संस्थाओं से सुझाव लिए जाएँगे। बग्गा ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए आम लोगों का सहयोग भी जरूरी होगा।
दो घण्टे तक चली इस मीटिंग में डा. रघुवीर सिंह मेडिकल ऑफिसर, उपेंद्र सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर, मनीषा सेंटर इंचार्ज, दमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर डा. इंदरजीत सिंह ने कहा कि सलेमटाबरी में नशे की वजह से क़ई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। नशा नासूर बन चुका है। इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।