कोरोना पर विजय पाने वाले बढ़ाएंगे लोगों का हौसला
कोरोना के संक्रमण को हराने वाले अब लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए बताएंगे कि किस तरह उन्होंने वायरस का मुकाबला किया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कोरोना के संक्रमण को हराने वाले अब लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए बताएंगे कि किस तरह उन्होंने वायरस का मुकाबला किया। इस बारे में डीसी प्रदीप अग्रवाल ने मिशन फतेह अभियान के बारे में बताया कि इसका मकसद है लोगों का मनोबल बढ़ाना व महामारी के प्रति जागरूक करना। लोक संपर्क विभाग की देखरेख में चलने वाले इस मिशन के तहत कोरोना पीड़ित वह लोग जो पहचान बताने के लिए तैयार होंगे, को लोगों के सामने लाया जाएगा। इस दौरान वह बताएंगे कि इलाज के दौरान मनोस्थिति कैसी थी, कैसे उन्होंने वायरस का मुकाबला करते इसे हराया। गीतों व प्रचार के जरिए भी कोरोना से कैसे बचाव, दिनचर्या में किन किन नियमों का पालन करना है जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। 30 जून तक चलने वाले अभियान की तैयारियों संबंधी मीटिग के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।
15 जून से 24 घंटे काम करेगा फ्लड कंट्रोल रुम
मानसून सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने फ्लड कंट्रोल रुम स्थापित किया है। 15 जून से काम शुरू करने जा रहे कंट्रोल रुम की जानकारी देते हुए डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि आने वाले दिन में तहसील स्तर पर भी फ्लड कंट्रोल रुम स्थापित कर दिए जाएंगे। यह सभी 24 घंटे काम करेंगे। जिला कंट्रोल रुम मे 01612433100 पर कॉल करके फ्लड संबंधी जानकारी दी जा सकती है। डीसी ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में कंट्रोल रुम स्थापित करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।