साइकिल उद्योग में होगा इजाफा, बढ़ेगा एक्सपोर्ट; लुधियाना R&D सेंटर में साढ़े चार करोड़ से लगेंगी साइकिल टेस्टिंग मशीनें
रिसर्च एवं डेव्लपमेंट सेंटर लुधियाना में 4.5 करोड़ रुपए की टेस्टिंग मशीन के लिए टेंडर कर दिए गए। इसमें डायनमिक पटीज टेस्ट मशीन व्हील टायर एसेंबली बाइसाइकिल ब्रेक रोड टेस्टिंग मशीन यूवी चेंबर की सुविधाएं लुधियाना आरएंडडी सेंटर में मुहैया करवाई जाएंगी। जिससे साइकिल उद्योग बढ़ेगा और इसका एकस्पोर्ट में भी इजाफा होगा। इसमें लगने वाले 4.5 करोड़ रुपए में से 80 प्रतिशत केन्द्र और 20 खर्च पंजाब सरकार देगी।
मुनीश शर्मा, लुधियाना। Ludhiana News: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की ओर से साइकिल की सवारी के सेफ्टी सहित नए पैरामीटर्स शामिल किए जा रहे हैं, ताकि भारत में सेफ साइकलिस्ट के साथ साथ विदेशी बाजार के मानकों को पूरा कर साइकिल की एक्सपोर्ट को बढ़ाया जा सके।
ऐसे में साइकिल के टेंडर आने और विदेशी बाजार के ऑर्डरों को समय पर भुगतान करने के लिए लुधियाना के साइकिल उद्योग को टेस्टिंग की सुविधा कम होने से परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था।
4.5 करोड़ रुपए की टेस्टिंग मशीन के दिए गए टेंडर
ऐसे में अब इस समस्या के हल के लिए रिसर्च एवं डेव्लपमेंट सेंटर (आरएंडडी सेंटर) लुधियाना में 4.5 करोड़ रुपए की टेस्टिंग मशीन के लिए टेंडर कर दिए गए हैं। इसमें डायनमिक पटीज टेस्ट मशीन, व्हील टायर एसेंबली, बाइसाइकिल ब्रेक रोड टेस्टिंग मशीन, यूवी चेंबर की सुविधाएं लुधियाना आरएंडडी सेंटर में मुहैया करवाई जाएंगी।
इससे साइकिल इंडस्ट्री को अपग्रेड होने में मदद मिलेगी। स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए टेस्टिंग मशीनरी की अहम आवश्यकता है। इसलिए यह योजना मनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री भारत सरकार के सहयोग से लागू होगी।
इसमें लगने वाले 4.5 करोड़ रुपए में से 80 प्रतिशत केन्द्र और 20 खर्च पंजाब सरकार देगी। मार्च तक इस सेटअप को इंस्टाल किए जाने का लक्ष्य है।
ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक होगी मशीनें
आरएंडडी सेंटर के जीएम राकेश पाठक के मुताबिक केन्द्र सरकार की योजना के तहत टेस्टिंग सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण लुधियाना में बढ़ती मांग और विदेशी बाजार में बढ़ती साइकिल की बिक्री है।
इसमें टेस्टिंग के बिना ऑर्डर ले पाने में दिक्कत होती है। इसको ध्यान में रखकर चार प्रोसेस की टेस्टिंग मशीनें इंपोर्ट की जा रही है। इसके लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड की बेहतरीन मशीनें मंगवाई जा रही है। इसके लिए मनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री की योजना का लाभ लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की लीडरशिप पर एक बार फिर बोला हमला, बोले- 'जन कल्याण के लिए सभी आएं साथ'
कारोबारी बोले लुधियाना साइकिल इंडस्ट्री को मिलेगी बड़ी सुविधा
एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा ने कहा कि इस मशीनों के लग जाने साइकिल उद्योग को इसका खासा लाभ होगा। लुधियाना साइकिल इंडस्ट्री के हब के रुप में जाना जाता है और अत्याधुनिक मशीनरी मिल जाने से आने वाले दिनों में कारोबार को अग्रसर करने में मदद मिलेगी।
यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान हरसिमरजीत सिंह लक्की ने कहा कि टेंडर सहित ग्लोबल बाजार मार्केट के लिए टेस्टिंग अनिवार्य है। ऐसे में जब ऑर्डर आते हैं, तो कई कंपनियों के काम पेंडिंग रह जाते है। इसके साथ ही लेटेस्ट मशीनरी आने से इसका लाभ क्वालिटी सुधार में भी लाभदायक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।