Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: खन्ना में गो तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, गायों से भरा ट्रक बरामद; दो गिरफ्तार

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:44 PM (IST)

    खन्ना में गो रक्षा दल ने गायों से भरा ट्रक पकड़ा जिसमें 13 गायें और एक बछड़ा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि चार फरार हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गायों को मालेरकोटला से महाराष्ट्र भेजा जा रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    गायों से भरा ट्रक बरामद, दो गिरफ्तार। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, खन्ना। 27 जून को खन्ना में गो रक्षा दल ने गायों से भरा एक ट्रक पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अनुराग वर्मा नामक व्यक्ति ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी कि ट्रक (आरजे-11जीबी-2442) मालेरकोटला से खन्ना की ओर गायों को भरकर ला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गो रक्षा दल के सदस्यों ने ट्रक को चीमा चौक के पास रोक लिया था। ट्रक की जांच की तो उसमें 13 गाय और एक बछड़ा था। ट्रक ड्राइवर की पहचान ब्रिज मोहन निवासी पुरा गजाधार गूंगावली बिचौला, जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) और उसके साथ सन्नी नामक युवक के रूप में हुई है, वे भी उसी गांव का निवासी है।

    प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गायों को मालेरकोटला के थाना सदर अहमदगढ़ के गांव दुलवां से सलमान नामक व्यक्ति ने ट्रक में लोड कराया था। इन गायों को महाराष्ट्र भेजा जाना था।

    पुलिस ने इस मामले में ब्रिज मोहन, सन्नी के अलावा काका सलीम निवासी जमालपुरा, मालेरकोटला, मुस्तकीम निवासी तिगांव, जिला मेवात, हरियाणा, इस्लाम निवासी बहेड़, जिला मेवात और फेम निवासी बेगमसराय, जिला संभल, यूपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। ब्रिज मोहन और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकियों की तलाश जारी है।