Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में कोरोना का कहर, एक दिन में नौ नए मामले आए; 47 पहुंची संक्रमितों की संख्या

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:03 PM (IST)

    लुधियाना में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है सोमवार को नौ नए मामले सामने आए। संक्रमितों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। डॉक्टरों ने हल्के लक्षणों की पुष्टि की है और सावधानी बरतने की सलाह दी है। भीड़भाड़ से बचने मास्क पहनने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है। कुल 47 मामलों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

    Hero Image
    लुधियाना में एक दिन में कोरोना के नौ नए मरीज (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के नौ नए मरीजों की पुष्टि हुई। सभी शहर के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित पाएं जाने वालों में 39 वर्षीय, 69 वर्षीय,48 वर्षीय, 67 वर्षीय व 73 वर्षीय पुरूष शामिल है। जबकि दस वर्षीय बच्ची के अलावा 48 वर्षीय, 60 वर्षीय व 65 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शनिवार को कोरोना के सात नए मरीज मिले थे। जिले में धीरे धीरे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। जिसने चिंता पैदा कर दी है। बच्चे भी संक्रमित आ रहे हैं। अब तक पंद्रह वर्ष की कम उम्र के चार बच्चे संक्रमित पाएं जा चुके हैं। जिले में कोरोना के अब तक 47 मरीज मिल चुकेहैं। जिसमें से दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। डिस्ट्रिक एपिडिमोलाजिस्ट डॉ. शीतल के अनुसार ज्यादातर संक्रमितों को माइल्ड सिमटम हैं।

    उन्हें बुखार, खांसी व गला खराब होने के साथ नाक बहने की शिकायत थी। कुछ को डायरिया की शिकायत भी हुई। जिन मरीजों को पुरानी बीमारियां हैं और उम्र पचास वर्ष से अधिक है, उन्हें भर्ती करने की नौबत आ रही है। लेकिन, वह भी इलाज से ठीक हो रहे हैं।संक्रमित पाए गए मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के तहत 21 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

    डॉ. शीतल ने कहा कि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों से यही अपील है कि वह भीड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। अगर जाना पड़े तो मास्क पहनकर जाएं। वहीं स्व्स्थ लोगों से अपील है कि अगर उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार, गला खराब होने की शिकायत है, तो वे खुद को बुजुर्गों व बच्चों से दूर रखे। उनके पास जाना पड़े, तो मास्क पहनकर जाएं। जिससे कि संक्रमण उनतक न पहुंच सके। घर आने के बाद हाथ अच्छी तरह धोएं। इन छोटी छोटी सावधानियों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।