Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मल्हार स्मार्ट रोड व सराभा नगर स्मार्ट मार्केट प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार, सीबीआइ करे जांच : बिक्रम सिद्धू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:22 AM (IST)

    मल्हार स्मार्ट रोड और सराभा नगर स्मार्ट मार्केट प्रोजेक्ट पर भाजपा ने फिर से सवाल खड़े किए हैं। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने शनिवार को लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाए कि दोनों प्रोजेक्टों में भ्रष्टाचार हुआ है।

    Hero Image
    मल्हार स्मार्ट रोड व सराभा नगर स्मार्ट मार्केट प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार, सीबीआइ करे जांच : बिक्रम सिद्धू

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : मल्हार स्मार्ट रोड और सराभा नगर स्मार्ट मार्केट प्रोजेक्ट पर भाजपा ने फिर से सवाल खड़े किए हैं। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने शनिवार को लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाए कि दोनों प्रोजेक्टों में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने मल्हार रोड व सराभा नगर मार्केट के डिजाइन पर भी सवाल खड़े किए। बिक्रम सिद्धू ने शनिवार को मल्हार रोड पर धरना देने वाले थे लेकिन बाद में धरना रद कर मीडिया से बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री का इन प्रोजेक्टों में सीधा हस्तक्षेप है। मल्हार रोड व सराभा नगर मार्केट को मूल डिजाइन के हिसाब से नहीं बनाया गया। सराभा नगर में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का प्रावधान था। यहां पर पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है लेकिन यह पार्किंग बनाई नहीं गई। इसी तरह मल्हार रोड को स्मार्ट बनाने के नाम पर इसकी चौड़ाई आधी कर दी गई। अब वहां ट्रैफिक जाम की स्थित बन रही है। टेबल टाप स्पीड ब्रेकर बनाए हैं जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस पर प्रोजेक्ट पर करीब 39 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। एक किलोमीटर रोड पर टाइल लगाने और दो ओर नाली बनाकर कुछ तारों को अंडरग्राउंड करने में 24 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

    सिद्धू ने आरोप लगाया कि इसी तरह सराभा नगर मार्केट की पार्किंग में टाइलें लगाई गई हैं। एंट्री व एग्जिट पर चेकिग प्वाइंट बनाए गए हैं। इस पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। उन्होंने इस संबंध में सीबीआइ को भी शिकायत भेज दी है। इस मौके पर भाजपा ट्रेड सेल के जिलाध्यक्ष हरकेश मित्तल, एसबीएस मंडल के अध्यक्ष संजीव पुरी, अग्र नगर मंडल के अध्यक्ष संजीव शेरू सचदेवा, प्रिस भंडारी, संदीप वाधवा, राकेश जग्गी, जतिन शर्मा, हिमाशु शर्मा, विकास सूद, राज पहलवान, लक्की चोपड़ा, राजकुमार खैहरा और जीत कुमार भगत भी मौजूद रहे।

    ---

    बाक्स :

    केंद्र सरकार के अधिकारी कर रहे प्रोजेक्टों की सराहना : आशु

    कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का कहना है कि विपक्ष का काम विरोध करना है। वह करते रहें। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों की सराहना केंद्रीय सचिव भी कर चुके हैं। दो दिन पहले हुई वर्चुअल बैठक में केंद्र सरकार ने माना कि लुधियाना में शानदार काम हो रहा है।