Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डावर ने विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 06:04 PM (IST)

    कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंद्र डावर ने चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा क्षेत्र सेंट्रल में कराए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।

    Hero Image
    डावर ने विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

    जागरण संवाददाता, लुधियाना :कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंद्र डावर ने चुनाव प्रचार के दौरान कृपाल नगर, रूपा मिस्त्री गली, हरबंसपुरा व ढोका मोहल्ला में विधानसभा क्षेत्र सेंट्रल में कराए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। वहीं लेबर कालोनी, चौक सैदा, लालू मल गली, इस्लामगंज स्थित मित्रसभा जंज घर, जनकपुरी, मोहल्ला वकीला, हरगोबिद नगर व पुरानी सब्जी मंडी बिजली घर आवासीय कालोनी में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी। शिवाजी नगर में पूर्व एडीसीपी सतीश मल्होत्रा व रिकू मल्होत्रा की प्रेरणा से आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में साथियों सहित शामिल हुए विनोद कुमार सोनू का विधायक डावर ने स्वागत किया। हरगोबिद नगर रोड पर किरणजीत कौर की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कांग्रेस की उपलब्धियां बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा.पवन मेहता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा कपूर, नीलम डाबर, सुनीता डाबर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विपन अरोड़़ा व गुरुमुख मिट्ठू,पार्षद राजा घायल व अनिल पारती, अनिल मल्होत्रा, विक्की डाबर, अवी मल्होत्रा, दर्शन डाबर, कुलदीप कुक्कू, सुरेश भगत, रमन गोयल, राकेश मल्होत्रा बंटू,आशीष महाजन, संजीव गर्ग बब्लू, काला टीएल जैन, रमन रमेश मसीह, रुबी चीमा, अरविंद्र वड़ैच, डा. राकेश सूद, दीप ग्रेवाल, प्रभजोत संघा, राकेश बग्गा, रौनकी राम, अजायब सिंह, राज कुमार, दविंद्र सिंह, कैप्टन जीत सिंह, साधू राम, संतवत सिंह, नवीन लखवारा, बिट्टू दुआ, भूरी कल्याण, लवली, टीटू नागपाल, कशिश महाजन, सुशील महाजन, भारत भूषण शर्मा, एडवोकेट केवल हरपाल सहित अन्य उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner