Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Investor Summit: पंजाब के कालोनाइजरों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की मुलाकात, जानें क्या है मांगें

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Oct 2021 10:58 AM (IST)

    Punjab Investor Summit कालोनाइजरों एवं प्रापर्टी डीलरों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलोनाइजरों एवं प्रापर्टी कारोबारियों को आ रही परेशानियों की उनको जानकारी है। शीघ्र ही सरकार फैसला लेकर कारोबारियों के साथ लाेगों को भी राहत देगी।

    Hero Image
    पंजाब के कालोनाइजरों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की मुलाकात। (जागरण)

    जासं, लुधियाना। Punjab Investor Summit: पंजाब कालोनाइजर्स एंड प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कारोबारियों ने बुधवार सुबह होटल पार्क प्लाजा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात की। उनके साथ हलका पूर्वी से विधायक संजय तलवाड़ एवं हलका गिल से विधायक कुलदीप वैद भी मौजूद रहे। कारोबारियों की यह मुलाकात पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के प्रयासों से तय हुई थी। बैठक के दौरान कारोबारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके समक्ष अपनी दिक्कतें भी उठाईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-Punjab Investor Summit: सरकार का बड़े उद्याेगाें पर फाेकस, वेंटीलेटर पर पंजाब की एमएसमई इंडस्ट्री; जानें कारण

    कालोनाइजरों एवं प्रापर्टी डीलरों ने मुख्यमंत्री काे साैंपा ज्ञापन

    कारोबारियों ने इन मुश्किलों के समाधान की मांग की है। कालोनाइजरों एवं प्रापर्टी डीलरों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलोनाइजरों एवं प्रापर्टी कारोबारियों को आ रही परेशानियों की उनको जानकारी है। इस संबंध में शीघ्र ही सरकार फैसला लेकर कारोबारियों के साथ लाेगों को भी राहत देगी।

    यह भी पढ़ें-औद्यौगिक नगरी से निकलेंगे नए निवेश के रास्ते, प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट लुधियाना में आज

    संपत्ति कारोबार में एनओसी अनिवार्य करने से कारोबार को लगा झटका

    एसोसिएशन के प्रधान गुरविंदर सिंह लांबा के अलावा महासचिव दीपक बदयाल ने मुख्यमंत्री को कारेाबार में आ रही दिक्क्तों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संपत्ति कारोबार में एनओसी अनिवार्य करने से इस कारोबार को करारा झटका लगा है। इसके अलावा बिजली के मीटरों के लिए बनाई गई औपचारिकताएं भी आड़े आ रही हैं। कारोबारियों ने इन दोनों समस्याओं के तेजी से समाधान की अपील मुख्यमंत्री से की। इस बैठक में दर्शन लाल लड्डू, केवल बुद्धिराजा समेत कई कारोबारी मौजूद रहे। गाैरतलब है कि काेविड संकट के बाद से ही प्रापर्टी काराेबार में गिरावट आनी शुरू हाे गई है।

    यह भी पढ़ें-Punjab Investor Summit: लुधियाना में पंजाब कैबिनेट की बैठक शुरू, सर्किट हाउस रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद