Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सीएम भगवंत मान लुधियाना में आज निकालेंगे रोड शो; आचार संहिता के बाद पहला चुनावी कार्यक्रम

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:08 AM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Mann Road Show Today) आज लुधियाना में रोड शो निकालेंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार किसी चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लुधियाना पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के समर्थन में हैबोवाल स्थित गुरुद्वारा भूरीवाला से उनका रोड शो शुरू होगा और हैबोवाल थाने तक जाएगा।

    Hero Image
    Punjab News: सीएम भगवंत मान आज निकालेंगे रोड शो। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के मतदाताओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को रोड शो निकालेंगे। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार किसी चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लुधियाना पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के समर्थन में हैबोवाल स्थित गुरुद्वारा भूरीवाला से उनका रोड शो शुरू होगा और हैबोवाल थाने तक जाएगा। इस दौरान रास्तों में लुधियाना संसदीय क्षेत्र के सभी नौ हलकों के विधायक और इंचार्ज उनका स्वागत करेंगे। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के रोड शो को कामयाब बनाने की तैयारी पूरी कर ली हैं।