Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लुधियाना में मैनहोल की सफाई करने के बाद खुला छोड़ दिया ढक्कन, अचानक गिर गया बच्चा, फिर ऐसे बची जान

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 10:24 AM (IST)

    लुधियाना के जंगीर रोड पर सीवरेज मैनहोल का ढक्कन खुला रहने से एक बच्चा उसमें गिर गया। आसपास के लोगों ने बच्चे की चीख सुनकर उसे तुरंत बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निगम कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है। एसडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। महानगर के जंगीर रोड पर एक पार्क के पास सीवरेज मैनहोल का ढक्कन खुला रहने के कारण एक बच्चा उसमें गिर गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मैनहोल के पास पहुंचे।

    एक व्यक्ति ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को निकाल लिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निगम के ओएंडएम ब्रांच अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

    यदि समय पर कोई न पहुंचता तो बच्चे के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जंगीर रोड पर पार्क के पास सीवरेज मैनहोल की सफाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान निगम के कर्मी वहां कार्यरत थे, लेकिन एक सीवरेज मैनहोल का ढक्कन खुला पड़ा था और उसके पास कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। अचानक एक बच्चा खेलते हुए वहां पहुंच गया और उसका ध्यान कहीं और था, जिससे वह सीधे मैनहोल में गिर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयोगवश, आसपास के लोगों ने उसकी चीख सुनी और उसे बाहर निकाला। इस मामले पर एसडीओ अमृतपाल सिंह ने कहा कि सफाई के चलते ढक्कन हटाया गया था, लेकिन यह निगम कर्मियों की लापरवाही है कि वे खुला ढक्कन छोड़कर चले गए। सोमवार को उनकी जवाबतलबी के लिए शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा।