Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानी के साथ जा रही युवती से छीनी सोने की चेन, सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस

    By Sat PaulEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2020 05:30 PM (IST)

    ताजपुर रोड के किशोर नगर इलाके अपनी नानी के साथ जा रही युवती के गले में पहनी सोने की चेन मोटरसाइकिल सवार बदमाश झपटकर ले गया।

    नानी के साथ जा रही युवती से छीनी सोने की चेन, सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस

    लुधियाना, जेएनएन। ताजपुर रोड के किशोर नगर इलाके अपनी नानी के साथ जा रही युवती के गले में पहनी सोने की चेन मोटरसाइकिल सवार बदमाश झपटकर ले गया। युवती के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने उसका पीछा भी किया। मगर वह फरार होने में कामयाब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि उक्त केस एलआइजी निवासी तान्या की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 23 मई की दोपहर दो बजे वो अपनी नानी राम कली के साथ एक्टिवा में सवार होकर दशमेश नगर डेयरी से किशोर नगर की ओर जा रही थी।

    इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर एक युवक आया। उसने अपने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। उसने उसके गले में पहनी सोने की चेन को झपटा मारा और खींच कर ले गया। गुरमीत सिंह ने कहा कि आरोपित का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें