Ludhiana News: सिविल अस्पताल में सुरक्षा के लिए लगाए CCTV कैमरे बंद, 2 महीने में चोरी की 10 वारदातें
Ludhiana News सिविल अस्पताल में डेढ़ साल पहले लाखों रुपये खर्च कर लगाए कैमरे अब नहीं किसी काम नहीं आ रहे हैं। इसका फायदा चोर उठा रहे हैं। पिछले 2 माह में अस्पताल में करीब 10 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। सिविल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से करीब डेढ़ साल पहले लाखों रुपये खर्च करके कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अस्पताल में आए दिन मरीजों का सामान चोरी और इमरजेंसी में हंगामा हो रहा था। इन्हीं घटनाओं को रोकने के मकसद से यह कैमरा लगे थे। हालांकि अब हालात ये हैं कि अस्पताल परिसर में लगाए गए ज्यादातर सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं। कई जगहों से तो सीसीटीवी कैमरे ही गायब हो चुके हैं। इसका फायदा चोर उठा रहे हैं। पिछले दो माह में अस्पताल में करीब दस से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है।
ज्यादातर जगहों पर सीसीटीवी कैमरा शोपीस
कई वार्डों व ओपीडी से मरीजों का सामान व नकदी चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। मंगलवार को दैनिक जागरण की टीम ने अस्पताल का मौका मुआयना किया, तो ज्यादातर जगहों पर सीसीटीवी कैमरा शोपीस बने हुए दिखे। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में एक्सरे विभाग के बाहर और ब्लड बैंक के सामने लगे दो में से एक सीसीटीवी की तारें गायब दिखी, जबकि एक जगह से सीसीटीवी कैमरा ही गायब हो गया है। पूछने पर बिल्डिंग के स्टाफ ने बताया कि सीसीटीवी व तारें गायब होने के पीछे अस्पताल में घूमने वाले चोरों का हाथ है। दोनों सीसीटीवी केवल एक महीने ही चले थे। उसके बाद से आज तक किसी ने खोज खबर नहीं ली।
लेबर रूम के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात
वहीं ओपीडी ब्लाक के ऊपर पहली मंजिल लगा सीसीटीवी भी बंद पड़ा है। यहां के एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि सीसीटीवी कई महीनों से खराब है। मरीजों के तीमारदार जब वार्डों में हंगामा करते हैं, तो स्टाफ की तरफ से अस्पताल प्रबंधन से खराब पड़े कैमरा ठीक करवाने को कहा जाता है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में लेबर रूम के बाहर लगा कैमरा भी ठीक से नहीं चल रहा। लेबर रूम में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीसीटीवी केवल नाम का लगा है। सीसीटीवी बंद होने की वजह से ही लेबर रूम के बाहर हर समय एक सिक्योरिटी गार्ड को लगा रखा गया है, क्योंकि लेबर रूम में रोजाना ही डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों की तरफ से स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने की घटनाएं होती रहती हैं।
दो सप्ताह पहले पार्किंग से साइकिल हुई चोरी
18 सितंबर को सिविल अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार को देखने पहुंचे करतार नगर के रहने वाले अरविंदर कुमार की साइकिल पार्किंग से चोरी हो गई। अरविंद ने पार्किंग कर्मियों ने साइकिल चोरी होने की बात कही तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि साइकिल की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। अरविंद फिर चौकी में गया, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
ब्लड बैंक के बाहर से सामान हुआ गायब
अगस्त में अस्पताल के ब्लड बैंक के बाहर से इंद्रापुरी निवासी तरसेम सिंह के स्कूटर के उपर रखा लंच बाक्स और कुछ जरूरी सामान गायब हो गया। तरसेम ब्लड बैंक के अंदर स्थित कोविड टेस्टिंग लैब से अपनी मां बलजीत कौर की टेस्ट रिपोर्ट लेने के लिए आए थे। करीब 15 मिनट में ही उनका सामान गायब हो गया था, जोकि बाद में नहीं मिला।
एसएमओ से बंद पड़े कैमरों की जानकारी लेंगे
खराब पड़े कैमरों को लेकर अस्पताल की एसएमओ का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार काल की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं असिस्टेंट सिविल सर्जन डा. विवेक ने कहा कि सीसीटीवी बंद होने व गायब होने की जानकारी उन्हें नहीं है। वह बुधवार को एसएमओ से जानकारी लेंगे कि कहां-कहां कैमरा खराब पड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।