CBSE Class 12th Result 2022 : लुधियाना में आर्ट्स के साथ कामर्स की छात्राएं बनीं टापर, अंशिका चौधरी व अंशिका मक्कड़ ने पाया पहला स्थान
लुधियाना में सीबीएसई 12वीं परिणाम में रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर की आर्ट्स की छात्रा अंशिका चौधरी के साथ-साथ सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर की कामर्स की छात्रा अंशिका मक्कड़ ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर सिटी में टाप किया है।

राधिका कपूर, लुधियाना : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित कर दिया। पिछले चार साल की बात की जाए तो लगातार हयूमेनिटीज (आर्ट्स) स्ट्रीम के विद्यार्थी ही टाप करते रहे हैं, जबकि इस बार ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के साथ-साथ कामर्स स्ट्रीम की छात्रा ने भी शहर में टाप किया है। रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर की आर्ट्स की छात्रा अंशिका चौधरी के साथ-साथ सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर की कामर्स की छात्रा अंशिका मक्कड़ ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर सिटी में टाप किया है। इसी तरह मेडिकल स्ट्रीम में बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गुरबीर सिंह ने 99.2 प्रतिशत और नान मेडिकल में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल ऊधम सिंह नगर की सुकृति जैन ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर टाप किया है। बात फाइनांशियल मार्केट्स मैनेजमेंट (एफएमएम) की करें तो बीसीएम आर्य माडल स्कूल शास्त्री नगर की अनन्या अरोड़ा ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर टाप किया है।
पिछले साल से .4 प्रतिशत गिरा परिणाम
बात अगर बारहवीं के परिणाम की करें तो टापर का परिणाम पिछले साल से .4 प्रतिशत कम रहा है। स्ट्रीम अनुसार मेडिकल में टापर का परिणाम .2 प्रतिशत, आट्र्स में .4 प्रतिशत, नान-मेडिकल में .6 प्रतिशत प्रतिशत कम हुआ है। इस साल केवल कामर्स के टापर का परिणाम .2 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल हयूमेनिटीज टापर के 99.8, मेडिकल, कामर्स और नान-मेडिकल के टापर के 99.2 प्रतिशत अंक थे।
स्ट्रीम के हिसाब से टापर
नान-मेडिकल : भारतीय विद्या मंदिर यूएसएन की सुकृति जैन 98.4 प्रतिशत अंक ले पहले, सेक्रेड हार्ट सराभा नगर की मंसा महेंदरू 98.2 प्रतिशत अंक ले दूसरे तथा सेक्रेड हार्ट बीआरएस नगर का शैलेंद्र 97.8 प्रतिशत अंक ले तीसरे स्थान पर रहा।
कामर्स स्ट्रीम : सेक्रेड हार्ट बीआरएस नगर की अंशिका मक्कड़ 99.4 प्रतिशत अंक ले पहले, डीएवी पक्खोवाल की अरमान कौर और बीसीएम आर्य के ईशान कपूर 99.2 प्रतिशत अंक ले दूसरे तथा सेक्रेड हार्ट बीआरएस नगर की मनवीर कौर 99 प्रतिशत अंक ले तीसरे स्थान पर रही।
मेडिकल स्ट्रीम : बीसीएम आर्य के गुरबीर सिंह 99 प्रतिशत अंक ले पहले, डीएवी बीआरएस नगर की इशिता बेदी 97.4 प्रतिशत अंक ले दूसरे तथा बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड के प्रभसिमर, ग्रीन लैंड जालंधर बाईपास की गुरसिमरन कौर और खुशी खन्ना, सेक्रेड हार्ट सराभा नगर के दिव्यदीप सिंह और डीएवी पक्खोवाल रोड के कुनाल शर्मा ने क्रमश 97.2 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया।
आर्ट्स : रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर की अंशिका चौधरी ने 99.4 प्रतिशत, केवीएम स्कूल की रीतांशी ने 99.2 प्रतिशत तथा सेक्रेड हार्ट स्कूल सराभा नगर की परविंदर कौर ने 99 प्रतिशत अंक ले पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
टापर्स के सपने व कैसे पाया मुकाम
आर्ट्स
राजनीति शास्त्र की पढ़ाई रखूंगी जारी
नाम: अंशिका चौधरी
पिता: गिरीश चौधरी (आनलाइन टेक्सटाइल्स एंड एसेसरीज बिजनेस)
मां: सोनिया वर्मा (सरकारी स्कूल ढंडारी में हिंदी अध्यापिका)
उद्देश्य: यूपीएससी तैयारी कर आइएएस अफसर बनना
अंक: 99.4 प्रतिशत
स्कूल: रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर
जमालपुर एरिया की रहने वाली अंशिका ने कहा कि कभी पढऩे के लिए इस तरह समय निर्धारित नहीं किया कि इतना पढ़ना है। जितना पढ़ी दिल लगाकर पढ़ी। हर विषय को तीन से चार घंटे दिए हैं। डांसिंग, रीडिंग और मोटीवेशनल किताबें पढ़ने की वह शौकीन हैं। अंशिका ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि इतने अंक ले लूंगी। दसवीं में उसने 97 प्रतिशत अंक लिए थे। अब सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी से बीए आनर्स राजनीति शास्त्र में दाखिला लेना है। अंशिका ने इक्नामिक्स, राजनीति शास्त्र, साइकालाजी, फाइनांशियल मार्केट मैनेजमेंट में 100,100 अंक लिए हैं और इंग्लिश में 97 अंक हासिल किए हैं।
कामर्स टापर
पिता की तरह बनना है सीए
नाम: अंशिका मक्कड़
पिता:- प्रदीप मक्कड़(सीए)
मां: अनु मक्कड़( गृहिणी)
उद्देश्य: सीए बनना
अंक: 99.4 प्रतिशत
स्कूल: सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर
राजगुरु नगर नजदीक अवतार नगर की रहने वाली अंशिका पिता की तरह सीए बनना चाहती है। दसवीं में वह 96.8 प्रतिशत अंक ले चुकी है। अंशिका ने कहा कि कभी पढऩे का समय फिक्स नहीं किया था कि इतना पढऩा है लेकिन जितना भी पढ़ी है, क्वालिटी समय पढ़ी है। अब उसका पूरा फोकस सीए फाउंडेशन की तैयारी पर है। किताबें पढ़ने और गार्डनिंग करने की वह शौकीन है। अंशिका ने बिजनेस, अकाउंटस में 100-100, इंफोमेटिक प्रेक्टिसिस में 100, इंग्लिश में 98 तथा इक्नामिक्स में 99 अंक लिए हैं।
मेडिकल
कार्डियोलाजिस्ट है बनना
नाम : गुरबीर सिंह
पिता : डा. कमलजीत (पीएयू में एंटोमोलाजिस्ट)
मां : रजनीश कौर (सरकारी स्कूल गोबिंद नगर में गणित अध्यापिका)
उद्देश्य : कार्डियालाजिस्ट है बनना
स्कूल: बीसीएमआर्य माडल स्कूल शास्त्री नगर
अंक:- 500 में से 495 व 99 प्रतिशत
पीएयू के रहने वाले गुरबीर सिंह ने नीट परीक्षा को दिया है और अब दिल्ली के मौलादा आजाद कालेज में दाखिला लेना चाहता है। दसवीं में वह 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर चुका है। गुरबीर ने कहा कि उसने बैलेंसड होकर पढ़ाई की है पर रोजाना तीन से चार घंटे तक पढ़ाई को दिया है। क्विज में भागीदारी, वेबसीरिज देखने का वह शौकीन हैं। गुरबीर ने बायोलाजी और इंग्लिश में 100-100, फीजिक्स और केमिस्ट्री में 99-99 और म्यूजिक में 97 अंक लिए हैं।
फाइनांशियल मार्केट्स मैनेजमेंट
आइएएस अफसर है बनना
नाम:- अनन्या अरोड़ा
पिता:- अविनाश अरोड़ा( सीए)
मां: मृदुला (गृहिणी)
अंक: 98.6 प्रतिशत
उद्देश्य:- आइएएस आफिसर बनना
स्कूल: बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगरपंजाब माता नगर की रहने वाली अनन्या पेंटिंग, पजलिंग की शौकीन हैं। वह रोजाना हर विषय को समय देती थी। अगर किसी विषय में एक घंटे से ज्यादा का समय भी लगा तो लगाया। दसवीं में वह 97.4 प्रतिशत अंक पा चुकी है। इंग्लिश में 97, अकाउंटस में 99, इक्नामिक्स में 99, एफएमएम में 100 तथा मैथ्स में 98 अंक लिए हैं। अब अनन्या ने मोहाली के एमाइटी यूनिवर्सिटी से बीकाम आनर्स करनी है।
नान-मेडिकल स्ट्रीम
समय देखकर नहीं पढ़ी
नाम:- सुकृति जैन
पिता: प्रियेश जैन (हौजरी बिजनेस)
मां:- मीनाक्षी जैन (गृहिणी)
उद्देश्य: फिजिक्स प्रोफेसर है बनना
स्कूल: भारतीय विद्या मंदिर स्कूल ऊधम सिंह नगर
अंक: 98.4 प्रतिशत
रिशी नगर की रहने वाली सुकृति किताबें पढऩे, कविताएं लिखने और गायकी की शौकीन हैं। दसवीं में 97 प्रतिशत अंक ले चुकी सुकृति ने फीजिक्स में 99, केमिस्ट्री और गणित में 100-100, इंग्लिश में 97 तथा कंप्यूटर साइंस में 96 अंक लिए हैं। सुकृति ने कहा कि वह कभी समय देखकर नहीं पढ़ी है जब तक काम न होता तब तक पढ़ाई जारी रखती। सुबह 5:30 उठकर भी उसने पढ़ाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।