Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cash Card Meter: लुधियाना के वेस्ट एरिया की स्मार्ट कालोनियों में Powercom लगाएगी कैश कार्ड मीटर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 08:17 AM (IST)

    पावरकाम अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से पावरकाम को सहूलियत होगी कि उन्हें बिजली का बिल नोट नहीं करना पड़ेगा और ना ही बिजली बिल बांटने के साथ कैश की उगाही करनी होगी। कैश कार्ड बिजली योजना से ग्राहक को भी घर बैठे बिजली मिलेगी।

    Hero Image
    घरों में कैश कार्ड मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    डीएल डान, लुधियाना।  Cash Card Meter: पावरकाम की ओर से लोगों के घरों में कैश कार्ड मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। वेस्ट एरिया के स्मार्ट कालोनी में इस योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है। कैश कार्ड मीटर लगने के बाद जितनी यूनिट बिजली जलाने के लिए आप मोबाइल की तरह पैसा चार्ज करवाएंगे उतनी यूनिट बिजली आपको मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरकाम अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से पावरकाम को सहूलियत होगी कि उन्हें बिजली का बिल नोट नहीं करना पड़ेगा और ना ही बिजली बिल बांटने के साथ कैश की उगाही करनी होगी। कैश कार्ड बिजली योजना से ग्राहक को भी घर बैठे बिजली मिलेगी और उन्हें भी कहीं भी ना कोई बिल जमा करवाने के लिए जाना होगा ना ही कोई परेशानी होगी।

    कैश कार्ड बिजली योजना का ट्रायल रहा है सफल

    कैश कार्ड बिजली योजना पर राजगुरु नगर में मीटर लगाए गए हैं। यह योजना यहां पर सफल होने के बाद विभाग ने अब इसे वेस्ट एरिया के स्मार्ट कालोनियों में कैश कार्ड मीटर लगाने की योजना शुरू की है। अधिकारी बताते हैं कि कुछ कालोनियों में कैश कार्ड मीटर लगाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।

    इन कालोनी का हो रहा सर्वे

    कैश कार्ड मीटर लगाने के लिए पावरकाम जिन कालोनियों में सर्वे किया है, उनमें राजगुरु नगर, बीआरएस नगर, सराभा नगर, गुरदेव नगर आदि कालोनी शामिल है। अधिकारी बताते हैं कि वेस्ट एरिया में योजना का काम पूरा होने के बाद ही आगे के एरिया में इस योजना पर वर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वेस्ट एरिया में इस योजना को पूरा करने में ही टाइम लगेगा उसके बाद ईस्ट एरिया में इस योजना पर वर्क शुरू हो पाएगा।

    कैश कार्ड योजना से उपभोक्ता को लाभ

    कैश कार्ड बिजली सप्लाई योजना के बारे में पावरकाम के चीफ इंजीनियर भूपेंद्र सिंह खोसला से बात करने पर उन्होंने कहा कि कैश कार्ड बिजली सप्लाई योजना उपभोक्ता के लिए सबसे फायदेमंद है। उन्हें जितनी बिजली चाहिए कैश कार्ड से उतनी ही बिजली सप्लाई मिलेगी।

    यह भी पढ़ें-Power Crisis In Punjab: पंजाब में फिर छा सकता है बिजली संकट, थर्मल प्लांटो में चार दिन नहीं हाेगी कोयले की सप्लाई