Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में 1.40 करोड़ की ठगी का मामला, वर्क वीजा का झांसा देकर टूरिस्ट विजा पर भेजा अमेरिका

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    लुधियाना के मॉडल टाउन में तीन ट्रैवल एजेंटों ने एक परिवार से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की। उन्होंने वर्क वीजा का वादा किया लेकिन टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका भेज दिया। सच्चाई सामने आने पर परिवार को लौटना पड़ा। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    Hero Image
    वर्क वीजा का झांसा देकर अमेरिका भेजकर 1.40 करोड़ की ठगी का मामला। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। मॉडल टाउन के एक परिवार से वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर तीन ट्रैवल एजेंटों ने 1.40 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। आरोप है कि एजेंटों ने परिवार को अमेरिका भेज तो दिया, लेकिन वर्क वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा लगवाया। अमेरिका पहुंचने पर जब सच्चाई सामने आई तो परिवार को वापस लौटना पड़ा। अब पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआईआर गुरकरण सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। उनके मुताबिक, कपूरथला के गांव नडाला निवासी दलजीत सिंह, सरबजीत सिंह और जय भगत जोशी ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताते हुए वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया।

    परिवार के चार सदस्य, जिनमें अकाशवीर भी शामिल हैं, को अमेरिका भेजने के लिए आरोपितों ने 1.40 करोड़ रुपये ले लिये। टिकट की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब परिवार अमेरिका पहुंचा तब उन्हें पता चला कि वीजा टूरिस्ट श्रेणी का है।

    उन्होंने तत्काल एजेंटों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मजबूरी में उन्हें वापस लौटना पड़ा। शिकायत में यह भी बताया गया कि जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपित पहले टालमटोल करते रहे और दोबारा भेजने का भरोसा देते रहे।

    बाद में उन्होंने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। थाना मॉडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner