Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मलेरकाेटला के युवक की लुधियाना में माैत के बाद ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 12:58 PM (IST)

    ससुराल में रह रहे दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के माता पिता ने ससुरालिया पर उसकी हत्या के आरोप लगाए। अब थाना हैबोवाल पुलिस ने पत्नी ससुर तथा सास के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    Hero Image
    युवक की माैत के बाद ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। ससुराल में रह रहे दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के माता पिता ने ससुरालिया पर उसकी हत्या के आरोप लगाए। अब थाना हैबोवाल पुलिस ने पत्नी, ससुर तथा सास के खिलाफ उसे आत्महत्या को उकसाने के आरोप में केस दर्ज करके तीनों की तलाश शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    एएसआइ नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव बल्लोके स्थित नेता जी पार्क की गली नंबर 3 निवासी पवनदीप कौर, उसके पिता जगदीप सिंह तथा मां मनजीत कौर के रूप में हुई। पुलिस ने मलेरकोटला के थाना संदोड़ के गांव धन्नो निवासी मनजीत सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 28 जुलाई को उसका 25 वर्षीय बेटा लवप्रीत सिंह अपने ससुराल में था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। उसके ससुराली उसे बेहद तंग परेशान किया करते थे।

    इसके चलते उन सबसे तंग आकर उसने कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। ऐसा भी हो सकता है कि आरोपितों ने उसे कोई जहरीली चीज खिलाकर उसकी हत्या कर दी हो। नरिंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी कार व मोटरसाइकिल चोरी

    विभिन्न जगहों पर घरों के बाहर खड़ी कार और मोटरसाइकिल चोरी हो गए। थाना हैबोवाल पुलिस ने चूहड़पुर रोड स्थित ग्रीन इंक्लेव की गली नंबर 3 निवासी साहिल कालरा की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 21 अगस्त को उसने अपनी मारुति आल्टा कार नंबर पीबी10 बीवाई 0754 घर के बाहर खड़ी की थी। जहां से कोई उसे चोरी करके ले गया।

    उधर, थाना थाना सलेम टाबरी पुलिस नेन्यू अशोक नगर की गली नंबर 7 निवासी अमित गुप्ता की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 21 अगस्त को उसने अपना सीटी 100 मोटरसाइकिल नंबर पीबी10जीएच 3151 घर के बाहर खड़ा किया था। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो वो चोरी हो चुका था।