Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Controversy: 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ लुधियाना में केस, जानें मामला

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 02:13 PM (IST)

    Film Controversy समूह सनातन धर्म प्रेमियों के बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए फिल्म के शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा व श्री हिन्दू तख्त के जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो के बयानों पर 295-A धारा 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    'क्या मेरी सोनम गुप्ता वेवफा है' के निर्माता निर्देशकाें के खिलाफ केस। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Film Controversy: 'क्या मेरी सोनम गुप्ता वेवफा है' के निर्माता सौरभ त्यागी, निर्देशक मोहम्मद अत्तरवाला, चिराग धारीवाल, धवल गडा, अक्षय गडा और फिल्म के प्रीमियर चलाने वाली जी-5 के खिलाफ लुधियाना के डिविजन नंबर तीन में केस दर्ज किया गया है। पिछले कई दिनों से सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं को आहत करने को लेकर यह फिल्म विवादाें में चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समूह सनातन धर्म प्रेमियों के बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए फिल्म के शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकांत चड्ढा व श्री हिन्दू तख्त के जिला प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो के बयानों पर 295-A, धारा 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री हिन्दू तख्त के राज्य प्रचारक वरुण मेहता, शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य सरपरस्त अमर टक्कर ने बताया कि सनातन धर्म प्रेमियों केबढ़ रहे आक्रोश को मुख्य रखकर लुधियाना के डिवीजन नंबर 3 में केस दर्ज किया गया है।

    एफआइआर की कापी दिखाते हुए हिंदू संगठनों के नेता। (जागरण)

    बता दें कि 10 सितंबर 2021 को पेन स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित जी 5 ऐप पर फिल्माई जा रही फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता वेवफा है' में फिल्माए गए ऐसे दृश्य के खिलाफ सनातन धर्म प्रेमियों में आक्रोश भड़क गया था। इस संबंध में पहले शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् उसके बाद श्री हिन्दू तख्त के जिला प्रधान रोहित शर्मा द्वारा लुधियाना पुलिस प्रशासन को शिकायत सौंपी गई जिसके बाद प्रशासन की कारवाई न करने के विरोध में लगातार सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा प्रदर्शन किए गए।

    दाे दिन पहले दिया था धरना

    दाे दिन पहले समराला चौक में समूह हिन्दू समाज का विशाल रोष धरना लगाया गया जिसमें लुधियाना के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जे एलेनचेलियन ने स्वयं पहुंच कर आंदोलनकारियों को एक दिन के भीतर फ़िल्म से सम्बंधित टीम पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। इस अवसर पर हिंदू संगठनाें ने सयुंक्त रूप से कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर प्रहार करने वाली ताकतों पर आगे भी इसी प्रकार संघर्ष जारी रहेगा।