Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में मत्तेवाड़ा जंगल से चोरी काट लिए खैर के 26 पेड़, माेहाली के तीन लोगों पर केस

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 01:54 PM (IST)

    लुधियाना में मत्तेवाड़ा स्थित जंगल में लगे खैर लकड़ी के पेड़ काटने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपित मोहाली का ...और पढ़ें

    Hero Image
    लुधियाना में मत्तेवाड़ा जंगल से खैर पेड़ काटने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में मत्तेवाड़ा स्थित जंगल में लगे खैर लकड़ी के 26 पेड़ रात के अंधेरे में काट लिए गए। अब थाना मेहरबान पुलिस ने मोहाली के गांव मसाेल निवासी तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ संजीव कुमार ने बताया कि उनकी पहचान दीप सिंह, बिंदर सिंह तथा संजू सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मत्तेवाड़ा के वन रेंज अधिकारी प्रितपाल सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 21 जनवरी की सुबह जब वो चेकिंग के लिए मत्तेवाड़ा जंगल में गया तो देखा कि एक दिन पहले ही वहां से महंगी लकड़ी खैर के 26 पेड़ काट लिए गए। छानबीन के दौरान पता चला कि वो लकड़ी उक्त आरोपितों ने चोरी की है। संजीव कुमार ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दड़ा सट्टा लगाते नगदी समेत चार गिरफ्तार

    पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए दड़ा सट्टा लगाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ दो केस दर्ज किए। उनके कब्जे से 2530 रुपये की नगदी भी बरामद की गई। थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने नूरवाला रोड स्थित ढिल्लों ग्राउंड में दबिश देकर तीन लोगों को 1510 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। हवलदार दविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान नूरवाला रोड के हीरा नगर निवासी अमनदीप सिंह, नूरवाला रोड के बसंत विहार निवासी अर्जुन बब्बर तथा नूरवाला रोड की जैन कालोनी निवासी परमिंदर सिंह के रूप में हुई। थाना हैबोवाल पुलिस ने गांव जस्सियां की मार्केट में दबिश देकर एक व्यक्ति को 1020 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। एएसआइ दिलबरग सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गांव जस्सियां निवासी जगदीश कुमार के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें-  लुधियाना में ताया-ताई से परेशान युवक ने सल्फास निगला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत; दंपती पर केस