कैंटर से टकराई कार, होटल संचालक की मौत; रिश्तेदारों से मिलने आए थे खन्ना
खन्ना में एक सड़क दुर्घटना में जीरकपुर के होटल संचालक की मौत हो गई। मृतक स्वर्ण दास अपने रिश्तेदारों से मिलने खन्ना आ रहे थे तभी उनकी कार एक कैंटर से टकरा गई। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर नवप्रीत सिंह ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जो फरार है।

संवाद सूत्र, खन्ना। जीरकपुर के एक होटल संचालक की खन्ना में सड़क हादसे में मौत हो गई। होटल संचालक रास्ता भूल गया था और आगे जाकर उसकी कार कैंटर से टकरा गई। मृतक की पहचान स्वर्ण दास (45) दसूहा, होशियारपुर के रूप में हुई है। वे जीरकपुर से खन्ना अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर नवप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से खन्ना आ रहे थे। कोटला ढक गांव के पास उनके आगे जा रही कार को सामने से कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल स्वर्ण दास को नवप्रीत खुद लोगों की मदद से अपनी कार में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई।
मृतक की जेब से से मिले विजिटिंग कार्ड से उनके स्वजन को सूचित किया गया। सदर थाना में नवप्रीत सिंह की शिकायत पर कैंटर चालक बसीम अकरम निवासी जमालपुरा (मालेरकोटला) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित फरार है। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।