मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन
कोर्ट ने कैप्टन को 20 जुलाई को अगली तारीख देते हुए इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
जेएनएन, लुधियाना। सीजेएम जसपिंद्र सिंह ने आयकर विभाग के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को समन जारी किया है। कोर्ट ने केस में कैप्टन को 20 जुलाई की तारीख निर्धारित करते हुए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स में पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। इसमें कैप्टन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी चल और अचल सम्पत्ति को कम करके दिखाया है। इस मामले में इनकम टैक्स कानून के संबंधित अधीनियम के तहत कैप्टन को गलत जानकारी देने के कारण समन जारी किया गया।
कोर्ट ने कैप्टन को समन जारी कर मामले में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं। इसके अनुसार सीएम को आयकर विभाग को दिए सम्पत्ति ब्यौरे के तथ्यों को अदालत में स्पष्ट करना होगा। बता दें कि कैप्टन के खिलाफ यह केस पिछले साल दर्ज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।