Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: चलती ट्रेन में BSF जवान का खींचा मोबाइल, मुकाबला करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से कटे दोनों पांव

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    लुधियाना में शान-ए-पंजाब ट्रेन में एक बीएसएफ जवान के साथ दुखद घटना घटी। चलती ट्रेन में एक अज्ञात लुटेरे ने जवान का मोबाइल छीनने की कोशिश की जिसमें जवान के दोनों पैर कट गए। गंभीर रूप से घायल जवान को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पर ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    Ludhiana News: ट्रेन की चपेट में आने से कटे दोनों पांव। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। रेल सफर कर रहे यात्री पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। लगातार यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो रही है। ट्रेनों में लगातार आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की गश्त होने के बावजूद भी लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया, जहा दोमोरिया पुल स्तिथ रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रेन में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठे बीएसएफ जवान का मोबाइल झपट लिया। मोबाइल बचाने के लिए उसने लुटेरे का मुकाबला किया।

    लेकिन इस दौरान वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गया और उसकी दोनों पांव कट गये। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहा से उसे बीएसएफ लुधियाना की एक टीम ने पहुंच उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया फिलहाल थाना जीआरपी की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया है।

    जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवान अमन जैसवाल जोकि बरेली का रहने वाला है। वह अपने गांव से वापिस शान-ए-पंजाब ट्रेन से जालंधर लौट रहा था। जिस दौरान वह ट्रेन की सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। दमोरिया पुल पर आउटर रेलवे लाइन होने के कारण ट्रेन की गति धीमी होने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल छीन लिया।

    अमन ने मोबाइल बचाने की कोशिश की लेकिन इस आपाधापी में वह ट्रेन के नीचे आ गया और ट्रेन उसके पैरों के ऊपर से गुजर गई, जिससे उसके दोनो पांव कट गये। खून से लथपथ अमन को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया और सिविल अस्पताल भेजा। जहां से उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना जीआरपी की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।