Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप; जांच में जुटी बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:33 PM (IST)

    पंजाब (Punjab News) के लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम (Ludhiana DC office Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं। पुलिस धमकी देने वाले के आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच में जुटे हैं।

    Hero Image
    डीसी ऑफिस में बम निरोधक दस्ता जांच करता हुआ।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना (Ludhiana DC office Bomb Threat) के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। ईमेल मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है। फिलहाल बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच कर रहा है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन मामले की पड़ताल कर रही है।