लुधियाना DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप; जांच में जुटी बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम
पंजाब (Punjab News) के लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम (Ludhiana DC office Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं। पुलिस धमकी देने वाले के आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच में जुटे हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना (Ludhiana DC office Bomb Threat) के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को बम से उड़ाने से धमकी मिली है। ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। ईमेल मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमकी देने वाले ने किस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा है। फिलहाल बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड डीसी कार्यालय की जांच कर रहा है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन मामले की पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।