Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियानवियों का भाती है डिजाइनर कलेक्शन: बालीवुड डिजाइनर

    लुधियानवी हमेशा नई से नई कलेक्शन चाहते हैं और उनका ड्रेसिस और फैशन के प्रति नजरिया भी बिल्कुल अलग है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 14 Feb 2021 01:24 AM (IST)
    Hero Image
    लुधियानवियों का भाती है डिजाइनर कलेक्शन: बालीवुड डिजाइनर

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियानवी हमेशा नई से नई कलेक्शन चाहते हैं और उनका ड्रेसिस और फैशन के प्रति नजरिया भी बिल्कुल अलग है। यह बात बालीवुड डिजाइनर रोहित वर्मा ने लक्ष्मी लेडीज क्लब में शनिवार आयोजित एक दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान कही। रोहित अपनी डिजाइनर व नई कलेक्शन लेकर आए हैं। अब समर सीजन शुरू होने वाला है तो लोगों का झुकाव भी फैशन के नए ट्रेंड की तरफ है। रोहित अपनी कलेक्शन में पेस्टल और ब्राइट दोनों शेड्स की ड्रेसिस लेकर आए हैं। खास बात यह है कि खादी ड्रेसिस में उन्होंने काकटेल और इंडो वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसिस उतारी हैं। जहां तक ब्राइट शेड्स की बात है तो उसमें यूनिक कलेक्शन लेकर आए हैं, जो कैजुअल से लेकर हर अवसर पर पहनने लायक है। प्रदर्शनी में जो भी कलेक्शन प्रदर्शित की गई है, उसमें हैंड वर्क का इस्तेमाल किया गया है। बालीवुड डिजाइनर रोहित वर्मा ने कहा कि वे पिछले साल जब वह लुधियाना आए थे तो अपनी कलेक्शन में फ्लोरल वर्क लेकर आए थे। इस बार खादी और कटस में डिजाइनर कलेक्शन लेकर आए हैं। उन्हें पता है कि लुधियाना के लोग फैशन को लेकर क्रेजी हैं और वह कुछ अलग चाहते हैं, नई कलेक्शन इसी को ध्यान में रख प्रदर्शित की गई है। क्लब प्रेसीडेंट नीरू वर्मा भी इस दौरान मौजूद रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें